अलीगढ़ / मा.जिला न्यायाधीश/
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव तूलिका बन्धु ने 22 दिसम्बर को प्रशिक्षण सत्र के समापन अवसर पर बताया कि मा0 राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की पराविधिक स्वंय सेवक योजना 2011 के अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिले की प्रत्येक तहसील स्तर पर पराविधिक स्वंय सेवकों की नियुक्ति वर्ष 2020 में 01 वर्ष के लिये की गयी है। जिनका 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 पराविधिक स्वयंसेवकों के साथ ही जियो मीट के माध्यम से जनपद में पूर्व से नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पराविधिक स्वंय सेवकों को न्यायिक अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा विभिन्न विन्दुओं पर विस्तृत रूप से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। श्रीमती तूलिका बन्धु ने बताया गया कि नवनियुक्त सभी पराविधिक स्वंय सेवकगण को 01 जनवरी 2021 से कार्य करने के लिये अधिकृत हो जाएंगे।
0 Comments