विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी स्वागत समारोह उर्दू को रोजगार से जोड़ना उर्दू टीचरों की भर्ती एवं निशुल्क पाठ्यक्रम मॉडर्न उर्दू प्रोड शिक्षा केंद्र आदि खोलने के प्रस्ताव रखे गए संस्था की कार्यों को जन जन तक पहुंचाने के लिए संस्था के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आधार के कार्यों की की सराहना जल्दी किया जाएगा स्वागत ।

 


अलीगढ़ / मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति  उत्तर प्रदेश पंजीकृत द्वारा विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर उर्दू भाषा एवं आधुनिक शिक्षा के विकास पर एक विचार गोष्ठी एवं स्वागत समारोह एस के इंटर कॉलेज भुजपुरा अलीगढ़ पर आयोजन  प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद की अध्यक्षता में और संचालन मजहर उद्दीन ने किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आवाज ने कहा कि आज का दिन भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि आज विश्व उर्दू दिवस है और  हमें गर्व है कि उर्दू भाषा हिंदुस्तान में जन्मी और पली-बढ़ी उसके बाद विश्व में फैली आज उर्दू के पढ़ने और लिखने वाले पूरे विश्व में मौजूद हैं उर्दू एकता एवं भाईचारे की भाषा है उर्दू भाषा अपने अंदर संस्कृत अरबी फारसी को समेटे हुए हैं इसलिए उर्दू भाषा मीठी भाषाओं में ऐसे हैं उर्दू भाषा  ने हिंदुस्तान को एक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसलिए उर्दू का जन्म भारत में हुआ और भारत देश  उसका घर है इसके बोलने वाले सभी भारतीय हैं उर्दू और हिंदी दोनों भाषाएं सगी बहने हैं और इनका घर हिंदुस्तान है उन्होंने कहा कि अगर उर्दू का और विकास चाहते हैं तो उर्दू को रोजगार से जोड़ा जाए और रोजमर्रा की भाषा के तौर पर इसको इस्तेमाल किया जाए उर्दू भाषा को आधुनिक भाषा के तौर पर विकसित करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि ले जल्दी सरकार से संस्था के माध्यम से मांग करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा उर्दू शिक्षकों की भर्ती हो और उर्दू पुस्तकों कि ज्यादा से ज्यादा सरकारी तौर पर छपाई हो और आम लोगों तक वह मुहैया कराई जाए उन्होंने कहा कि हमारी संस्था उर्दू भाषा और उसके विकास के लिए अनेक निशुल्क पाठ्यक्रम चलाती है जिसमें कोई भी छात्र छात्रा हिस्सा  ले सकते हैं उन्होंने कहा कि उर्दू के विकास के लिए और कार्य करने की आवश्यकता है तभी हम उर्दू का  उसके मुकाम तक पहुंचा सकते हैं द्वारा मॉडर्न  उर्दू प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की स्थापना की जाएगी   जिसमें वे सभी बच्चे विशेष रूप से महिलाएं एवं बालिकाएं जो शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा  दिलाई जाएगी  इस प्रस्ताव को सभी ने सर्वसम्मति से पारित किया एवं संस्था से नए सदस्यों को जोड़ने एवं संस्था को पूरे प्रदेश में उसकी कमेटियां गठित एवं शिक्षा को जन जन तक पहुंचाने के कार्य के लिए और अनेक कार्यक्रम बनाने की भी घोषणा की गई इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से जो पदाधिकारी संस्था के लिए अच्छा कार्य कर रहे थे उनको   शिक्षा रत्न एवं फूल माला आदि से स्वागत किया गया एवं प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद को संस्था के कार्यक्रम  को जन जन तक पहुंचाने बधाई दी गई एवं जल्दी उनका स्वागत समारोह किया जाएगा इसकी भी घोषणा की गई इस अवसर पर हसीन दिलशाद मुस्तकीम आजाद शानू सलमान इमरान शारिक बबलू शेर उद्दीन सुनील  शैलेंद्र विनोद मुनीश हाजरा बेगम फरान सलमानी जहीर फिरोज आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments