एस० पी क्राइम अरविंद ने माला व पटका पहनाकर उनके कार्यकाल पूरा होने पर समस्त पुलिस प्रशासन की तरफ से बधाई दी।

 


अलीगढ़ / आज पुलिस प्रशासन में अलीगढ़ शहर में रहे 38 सालों से अपनी निरंतर सेवा दे रहे कंट्रोल रुम के प्रभारी जगत सिंह रावत का कार्यकाल पूरा होने पर आज एसएसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे अरविंद ने उन्हें कप्तान ऑफिस बुलाकर पटका एवं माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको बधाई दी। इनके साथ ही समस्त पुलिस स्टाफ ने उनको भावभीनी विदाई दी। कंट्रोल रुम प्रभारी रेडियो सब इंस्पेक्टर जगत सिंह रावत ने बताया कि मेरा कार्यकाल सबसे अधिक अलीगढ़ शहर में 38 साल रहा इसके साथ ही उन्होंने बिजनौर, मुरादाबाद, बदायूं, शाहजहांपुर जैसे शहर में दो दो तीन-तीन साल गुजारे जगत रावत मूल रुप से बरेली के निवासी हैं वह अपने परिवार में तीन भाई हैं दो भाई वकील हैं जगत रावत ने अलीगढ़ एएमयू से डिप्लोमा सिविल इंजीनियरिंग का किया। उन्होंने बताया कि कोरोना कॉल में डायल 112 का चार्ज भी जगत ने संभाला था जगह सिंह कहते हैं कि उन्होंने अपनी सरकारी सेवा से हटकर कोरोना काल में भोजन एवं रहात सामृग्री पैकेट वितरण कर उन्होंने समाजसेवा की और बताया पुलिस कंट्रोल रूम का कार्य सबसे कठिन कार्य होता है हर रिपोर्ट की लखनऊ सूचना देना पड़ता था

एवं रात को दो-दो तीन-तीन बजे 112 कि शिकायतें का उन्होंने निस्तारण कराया जगत सिंह ने बताया कोरोना काल में उन्होंने अपनी आवाज में कई गाने बनाएं हैं जो कि चौकी थाने पर लग रहे पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर बोला करते थे जगत सिंह ने बताया अलीगढ़ में जब भी कर्फ्यू जैसी आपातकालीन स्थिति बनती थी तो उन पर फोर्स भेजने की जिम्मेदारी रहती थी कि कहां फोर्स भेजना है कहां नहीं। उन्होंने बताया एक बार कर्फ्यू जैसी स्थिति में देर रात्रि एक अधिकारी फंस गए थे उन्होंने वहां तत्काल फोर्स भेजकर उनको बचाया और बताया कि जब भी शहर में कोई वीवीआईपी आता था तो उनकी पायलैटिंग करने कि जिम्मेदारी रहती थी जगत सिंह रावत बहुत ही सरल भौभ्य स्वभाव के खुशनुमा व्यक्ति हैं वह जब भी किसी नए लोगों से मिलते हैं तो उनको अपना बना लेते हैं ऐसे हैं पुलिस कंट्रोल रूम के प्रभारी जगत सिंह रावत रेडियो सब इंस्पेक्टर जो कि आज अपनी सेवा से सेवानिवृत्त हो गये।_

Post a Comment

0 Comments