पूर्व पार्षद ने कराई पार्षद पति ओर दो अन्य के खिलाफ रिपोर्ट लगाया शिलान्यास तोड़ने का आरोप ।

 


अलीगढ़ / वार्ड नंबर 30 मोहल्ला मखदूम नगर पार्षद पति ने तोड़ी पूर्व पार्षदों की नाम पट्टी का अल्वी प्रेस   विज्ञप्ति जारी करते हुए पूर्व पार्षद जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी शहजाद  अल्वी ने  कहां की स्लाटर हाउस रोड मोहल्ला मखदूम नगर से निर्वाचित पार्षद रहा मेरे बाद जय प्रकाश जाटव वार्ड नंबर 21 पार्षद  निर्वाचित हुए वर्तमान में यह  वार्ड 30 नंबर हो गया है पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार से मनोनीत पार्षद रहा  निर्वाचित पार्षद जय प्रकाश जाटव मैं नॉमिनेट पार्षद दोनों के सहयोग से वार्ड नंबर 21 मखदूम नगर में सन् 2014, 2015 में एक पानी ट्यूबिल जल निगम से निर्माण कराया जिसका शिलान्यास पूर्व महापौर शकुंतला भारती जी ने किया ट्वेल्थ के सामने बाली गली बाबा निजामी से बाबू जी तक  सिसी नाली इंटरलॉकिंग  सड़क का निर्माण कराया था टूवेल के गेट पर निर्वाचित पार्षद जयप्रकाश मनोनीत पार्षद शहजाद अल्वी के नाम पट्टी का लगी थी एवं निजामी बाबा वाली गली में भी नाम पट्टी  का लगी थी जिसको वर्तमान पार्षद पति ने तोड़ दिया है यह सरासर गलत है क्योंकि वार्ड़ के अंदर कोई नया निर्माण नहीं हो पा रहा है पूर्व के कामों को अपना पत्थर लगाना चाहते हैं  इसकी शिकायत नगर आयुक्त नगर निगम को लिखित में दे दी है जिसमें कहा है की पूर्व की तरह नाम पर  पटिका लगवाई जाए जांच करके उचित कार्यवाही कराई जाए नगर  आयुक्त जीने पूरा भरोसा दिया है पत्थर लगाया जाएगा एक प्रार्थना पत्र थाना कोतवाली मैं दिया  जिस पर तोड़ने वालों पर एनसीआर लिख दी गई है  15 दिन के अंदर पूर्व की तरह नाम पर पट्टी का नगर निगम ने  नहीं लगाई  तो पूर्व निर्वाचित पार्षद वह मनोनीत पार्षद नगर निगम सेवा भवन के सामने लोकडाउन का पालन करते हुए दोनों पार्षद शांति पूर्वक धरना पर बैठेंगे l

Post a Comment

0 Comments