के तत्वावधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री थानसिंह इण्टर कॉलेज बरला पर्यावरण गोष्ठी आयोजित l

बरला / भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री थानसिंह इण्टर कॉलेज बरला पर्यावरण गोष्ठी आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाचार्य अनेक सिंह यादव ने की तथा संचालन विवेक यादव ने किया ।
       मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वृक्षो की अत्यधिक कटान ने पर्यावरण को सबसे अधिक क्षति हुई है । वर्तमान में मानव समाज प्रकृति से अधिक दूरी बनाता जा रहा है जिस कारण मानव की सुरक्षा एवं संरक्षा दोनों का अस्तित्व संकट में चला गया है ,जिसकी परिणिति भयंकर रोगों ,अनपेक्षित आपदाओं और महामारियों के रूप में हम सब के समक्ष प्रकट होती है ।कोरोना जैसी महामारी भी कहीं न कहीं प्रकृति की क्षति के कारण ही है । कोरोना का दुष्प्रभाव केवल और केवल मानव निर्मित वस्तुओं पर ही है ,प्रकृति या प्राकृतिक संसाधनों पर नही । इस लिए हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा को मूल कर्तव्य में शामिल करते हुए प्रकृति के संग रहने की आदत डालनी होगी । अपील करते हुए कहा कि " वृक्ष लगायें- धरा बचायें "
   भाईचारा सेवा समिति के अलीगढ़ मण्डल उपाध्यक्ष विशाल यादव ने गोष्ठी में उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष अवश्य लगाएं, एक बृक्ष एक पुत्र समान है।
     आज पर्यावरण दिवस पर विद्यालय परिसर में बृक्षारोपण किया ।
   पर्यावरण दिवस पर रामेश्वर सोलंकी,मीनू चौधरी, अरुण कुमार,टीटू कुमार, विशाल यादव, अंकुर यादव, अभिषेक सोलंकी, रोहित शर्मा, विवेक, ठाकुर सतेन्द्र सिंह,ओ.पी.सिंह,उसनेश कुमार,मुन्नालाल,गीतम सिंह, चन्द्र पाल, शेर सिंह, मुकेश कुमार आदि ।

Post a Comment

0 Comments