"आत्मशक्ति बढ़ाने के लिए भाविप मयूरी ने किया माँ दुर्गा महामंत्र का जाप" ..सकारात्मक ऊर्जा के संचार हेतु आयोजित की प्रतियोगिता l

            (राधा प्रथम, भारती द्वितीय व श्रुति रही तृतीय विजेता) 
                   Photo : - माँ दुर्गा मंत्र प्रतियोगिता

अलीगढ़ / कोरोना संक्रमण दौर में महिलाओं में आत्मशक्ति बढ़ाने और कोरोना से लड़ने के लिए परिवार में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए भारत विकास परिषद मयूरी शाखा द्वारा माँ दुर्गा मंत्र उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 माँ दुर्गा मंत्र  " ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके,
 शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते " शक्ति मंत्र का मधुर जाप

भारत विकास परिषद मयूरी की सदस्याओं ने घर के मंदिर मे ही उच्चारण कर प्रतियागिता में सहभागिता निभाई। शाखा संयोजक  लता गुप्ता के निर्देशन मे ये आयोजन हुआ । डॉ उमा शर्मा के द्वारा प्रतियोगिता के विजेताओं निर्णय किया गया । सचिव काजल धीरज ने बताया इस प्रतियोगिता मे प्रथम राधा गुप्ता, द्वितीय भारती सुहद  व तृतीय श्रुति गुप्ता विजेता रही ।  अध्यक्ष मीना मिश्रा ने बताया कि सभी महिलाओं ने माँ  दुर्गा मंत्र का आनंद भाव से जाप कर अपने भाव प्रकट किये । कोषाध्यक्ष अनीता गुप्ता और महिला संयोजक उमा गुप्ता ने बताया कि प्रेमलता गौड ,नीलम अवसथी ,अनिता जौहरी , जयश्री गुप्ता ,पूनम गुप्ता ,रेखा गुप्ता ,पूजा अरोरा , चित्रा गुप्ता ,प्रेरणा तोमर ने सांत्वना पुरस्कार विजेया रहीं । पूर्व अध्यक्ष प्रेमलता गौड ,कविता गुप्ता ,पूनम शर्मा ,रश्मि सुहद ,पूनम गुप्ता ने सभी मयूरियों को बधाई दी ।
    

Post a Comment

0 Comments