समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने चलवाई 10 सैनिटाइजर मशीनें अपने योद्धाओं को किया तैयार, कहा कोरोना को हराना है।


                Photo :- समाज सेवक खालिद खान पप्पू

अलीगढ़ / समाज सेवक खालिद खान पप्पू ने आज 10 सैनिटाइजर मशीनें खरीद कर समाज में कोरोनावायरस किए को दूर करने के लिए खुद जगह-जगह जाकर सैनिटाइज कराने का फैसला लिया है और उन्होंने आज इसकी पहल भी कर दी।

बरगद हाउस निवासी खालिद खान पप्पू ने अपनी खाद्य सामग्री राशन बांटने वाली एवं पका हुआ खाना बांटने वाली टीम के साथ एक नई टीम सैनिटाइजर करने वाली और बना ली है जो विभिन्न इलाकों में जाकर मोहल्ले मोहल्ले जाकर वहां के पार्षदों एवं स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में घर घर सैनिटाइज करेंगे और कोरोना को  भगाएंगे ।

खालिद खान पप्पू ने बताया कि वह समाज के लिए केवल प्रयास कर रहे हैं ताकि इस महामारी कोरोनावायरस  से जीता जा सके और  जनता जो भी परेशान हैं उनकी परेशानियों को कहीं हद तक दूर किया जा सके  और उन्हें खाद्य सामग्री मिले व कोरोना को मारने के लिए सैनिटाइजर की परेशानियों से  ना  डरना पड़े  इसीलिए उन्होंने  एक और नया प्रयास  सैनिटाइजर मशीन मोहल्ले मोहल्ले चलाने का फैसला लिया और आज दिनांक 6 मई 2020 से उसे चालू भी करा दिया गया है।

जिस प्रकार खालिद खान पप्पू खाद्य सामग्री जीवनगढ़, रजा नगर, बिहारी कॉलोनी,  चिलकौरा, जोहराबाग, नंगा टोला, केला नगर, भुजपुरा, जमालपुर आदि इलाकों में बांट रहे हैं ठीक उसी प्रकार वह खाद्य सामग्री के साथ साथ अपनी नई टीम सैनिटाइजर लगाकर सभी इलाकों में सैनिटाइज करवाएंगे और प्रशासन के कार्य में हाथ बताने के लिए हमेशा आगे खड़े रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments