अलीगढ़ / बाबा बर्फानी भक्त मण्डल द्वारा शहर के आधा दर्जन कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों का अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह और पट्टिका पहना उनका स्वागत किया।
बाबा बर्फानी भक्त मण्डल के संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि महेन्द्र नगर में कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे कोरोना के योद्धा सफाई कर्मियों की हौंसला अफजाई के लिए उनका बाबा बर्फानी भक्त मंडल के सभी पदाधिकारियों द्वारा अभिनंदन किया गया। सफाई कर्मी मेनका, चमन लाल, संजय कुमार, और पवन कुमार को फूलमाला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संरक्षक सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंडल पिछले दो दशक से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी लोगों को सम्मानित कर रहा है। मुख्य अतिथि सफाई निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने लोगों से आग्रह किया कि नगर निगम पूरी मेहनत के साथ अपने कार्य में जुटा है, साथ ही शहर के सभी लोग सफाई कर्मियों का सहयोग करें। सेनेटरी इस्पेक्टर अनिल सिंह और सुपरवाइजर जितेन्द्र कुमार को पगडी बांधकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शशिकान्त, महामंत्री नेत्रपाल शर्मा, रामवीर सिंह, अजीत सिंह काका, उपाध्यक्ष रूपकिशोर वाष्र्णेय, श्रीमती नीतू वाष्र्णेय, प्रियंका वाष्र्णेय, संजय शर्मा, विपिन सिंह, विक्रान्त गांधी, संजय वाष्र्णेय, संजय दीक्षित, धीरेन्द्र वाष्र्णेय आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments