रमजान शुरू होने की तैयारी को लेकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान अलीगढ़ के जिलाधिकारी से मिले!





                           Photo :- पूर्व विधायक

अलीगढ़ / जनपद की जनता रमजान महीने में खाद्य आपूर्ति व मीट की सप्लाई को लेकर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह से मिली और मांग की थी की वह लगातार दूध सप्लाई जोकि सुबह शाम, फल विक्रेता व ठेले वाले गलियों में बेचने की व्यवस्था, बेकरी वाले डबल रोटी, मटरी, पापे आदि चालू कराने की व्यवस्था और मीट (भैंसा, बकरा, मुर्गा, मछली) आदि व्यवस्था को चालू कराने की पूर्व विधायक से मांग की।

पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान अलीगढ़ के जिलाधिकारी श्री चंद्र भूषण सिंह से उनके कार्यालय पर मिले और उन्होंने जनता की सभी परेशानियों से श्री सिंह को अवगत कराया, और रमजान महीने में मीट की सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि मीट चालू कराने की व्यवस्था बेहद जरूरी है क्योंकि रोजा रखने वाले को प्रोटीन की कमी हो सकती है, क्योंकि वह 16 घंटे तक उपवास (रोजे) में रहेंगे,

पूर्व विधायक ने श्री सिंह से बेकरी वालों को ब्रेड, मठरी, पापा की व्यवस्था चालू  कराने पर भी बात रखी, और सब्जी वाले व फल वालों के लिए गलियों में सब्जी एवं फल बेचने की व्यवस्था कराने की बात की गई, दूध सप्लाई को लेकर पूर्व विधायक ने श्री सिंह से कहा कि अलीगढ़ की जनता को सुबह व शाम दो वक्त दूध की सप्लाई करवाई जाए ताकि कोई भी जरूरतमंद व आम नागरिक दूध की कमी वजह से बीमार ना पड़ सकें,

पूर्व विधायक ने आगे कहा कि जनपद में सफाई एवं पानी की व्यवस्था कुछ स्थानों पर सही नहीं है एवं पानी के लिए लोग परेशान हैं ऐसी जगहों को चिन्हित कर तुरंत ट्यूबवेल व मोटर व पाइप लाइन सही करवा कर पानी की व्यवस्था की जाए एवं तत्काल पानी के टैंकर पहुंचवाएं जाएं।

श्री चंद्र भूषण सिंह ने पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान से कहा की मीट की व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार का आदेश हो चुका है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश जब तक नहीं आएगा तब तक मीट सप्लाई नहीं हो पाएगी इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश का इंतजार है उसके बाद मीट तुरंत सप्लाई कर दिया जाएगा,

श्री सिंह ने कहा कि दूध सप्लाई में कोई कमी नहीं है, फल-फ्रूट, सब्जी आदि की व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने देंगे, और बेकरी द्वारा निर्मित मठरी, पापे, ब्रेड आदि की व्यवस्था की जा रही है जल्द ही सब बेकरी चालू हो जाएंगी।

पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील की है कि वह केंद्र सरकार का संज्ञान लेते हुए तुरंत मीट की सप्लाई चालू कराने की व्यवस्था कराने के आदेश पारित करें ताकि लोग रमजान के 16 घंटे में प्रोटीन की कमी से बीमार ना पड़ सके और जनता को मीट मिल जाये और जनता स्वस्थ रहे।

Post a Comment

0 Comments