मालवीय जी का जीवन आज भी है प्रासंगिकः प्रो. कृष्णा - साहित्यकार, समाजसेवी और पत्रकार हुए सम्मानित l

           (महामना सर्व विद्या की थे राजधानीः डा. वेद प्रकाश)


अलीगढ़। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन एवं पंडित मदन मोहन मालवीय सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में ‘‘भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय का देश के विकास में योगदान’’ विषयक संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी स्थित कृष्णांजलि नाट्यशाला में किया गया।
समारोह की अध्यक्षता उप्र जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वत्स ने की। संचालन जिला महामंत्री पंकज धीरज ने किया। अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं महामना मदन मोहन मालवीय के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया।
एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा व कोषाध्यक्ष तेजवीर सिंह चौहान ने अतिथियां, समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों को महामना मालवीय के तस्वीर प्रदान करने के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि मंगलायतन विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. के.वी.एस.एम. कृष्णा ने कहा कि महामना मालवीय ने सभी जाति एवं धर्म के लोगों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय की स्थापना की। देश के लिए उनका त्याग भुलाया नहीं जा सकता है। आज भी उनका जीवन प्रासंगिक है।
Photo :- पंकज धीरज

मुख्य वक्ता शिक्षाविद डा. वेद प्रकाश अभिताभ ने कहा कि महात्मा गांधी, महामना मालवीय को सबसे बड़ा देश भक्त मानते थे। मालवीय जी सर्व विद्या की राजधानी थे। एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री/जिलाध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय ने गरीब से लेकर अमीर लोगों से एक-एक पाई चंदा एकचित्र कर जिस शिक्षा मंदिर की स्थापना की, उसका इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है।
Photo :- योगेश भारद्वाज को सम्मानित किया गया

उपजा के जिला महामंत्री पंकज धीरज ने कहा कि मालवीय जी महामानव होने के साथ एक पत्रकार भी थे। एसोसिएशन ने ऐसे महान पत्रकार के बारे में नई पीढ़ी को अवगत कराने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया है। विशिष्ट अतिथि एनयूजे के राष्ट्रीय महासचिव मनोज वर्मा ने कहा कि मालवीय जी के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।
Photo :- ज़ाकिर भारती को सम्मानित किया गया

आर्य समाज के प्रखर वक्ता देव नारायण भारद्वाज ने कहा कि महामना एक अवतार पुरूष थे। जिन्होंने जन्म से लेकर मृत्यु तक शिक्षाविद, पत्रकार, बैरिस्टर के रूप में अपने जीवन के हर क्षण का उपयोग किया।
इस अवसर पर पंडित मदन मोहन मालवीय फाउण्डेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य अभियंता श्यामलाल शर्मा, शिक्षा विद डा. वीपी पाण्डेय, डा. महेन्द्र कुमार मिश्रा, डा. गिर्राज किशोर, पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
Photo :- रतन वार्ष्णेय को सम्मानित किया गया

समारोह में महामना पंड़ित मदन मोहन मालवीय अवॉर्ड से समाजसेवी बी.एल. शर्मा एवं इंजी. श्यामलाल शर्मा को सम्मानित किया गया।  जबकि मंचासीन अतिथियों में मंगलायतन विवि के कुलसचिव शिवाजी सरकार, यतीश गुप्ता, जे.सी. शर्मा, नीरजा शर्मा आदि को भी विशेष सम्मान दिया गया। आयोजन के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी अतिथियों ने खूब सराहा।
Photo :- जितेन्द्र जी को सम्मानित किया

इस अवसर पर समाजसेवा, साहित्य व पत्रकारिता क्षेत्र के योगेश भारद्वाज, विष्णु कुमार बंटी, डा. राकेश सक्सैना, रतन वार्ष्णेय, जितेन्द्र वार्ष्णेय, जितेन्द्र पॉल, गिर्राज कुमार, अजय प्रताप चौहान, संदीप सक्सैना, जाकिर भारती, अखिल मांगलिक, अरविन्द पंडित, डा. अंशु सक्सैना, डा. विनोद शर्मा, आदि को महामना की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
                 Photo :- मनोज अलीगढ़ी को सम्मानित किया

समारोह में बदायूं के सचिन भारद्वाज, परवेन्द्र प्रताप सिंह, नोएडा के राहुल कुमार, संदीप सक्सैना, नदीम खां, जहीरूद्दीन, योगेन्द्र गुप्ता, मनोज शर्मा, अजय दत्त गौड़, देव वर्मा, भवानी शंकर शर्मा, सुशील शर्मा, रामबाबू बघेल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments