सहायक निदेशक सूचना अकील अहमद की सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी विदाई l



अलीगढ़ /सहायक निदेशक सूचना अकील अहमद के सेवानिवित्त के अवसर पर आज यहां विकास भवन स्थित मण्डलीय सूचना कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।
 कार्यालय के सेवानिवृत्त लेखाकार कृष्ण कुमार कुलश्रेष्ठ ने श्री अहमद को मल्यार्पण एवं शॉल उढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती मनोरमा सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिस दिन कोई कर्मी सेवा में आता है उसी दिन उसकी सेवानिवृत्ति की तिथि निर्धारित हो जाती है। उन्होंने कहा कि श्री अहमद अच्छे कार्य एवं अनुशासन प्रिय अधिकारी के रूप में हमेशा याद रखे जायेंगे, मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूॅ। विदाई समारोह में अमर प्रकाश समाचार पत्र के संपादक  रतन वार्ष्णेय,  मुशीर अहमद, शिमला स्टूडियो के विकास भारद्वाज ने भी सहायक निदेशक को शॉल उड़ाकर, स्मृति चिन्ह एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मददगार अनीता भारद्वाज , तेजप्रकश पुण्ढ़ीर, बबलू खान एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर माधव शर्मा आदि ने भी माल्यार्पण कर श्री अहमद को सम्मानित किया। सभी उनके सेवानिवृत्त जीवन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments