शिवम-शिवानी बनें स्पार्कलिंग फेस ऑफ द ईयर, फैशन शो में लावण्या,हर्षित व तनु ने भी मारी बाज़ी l


अलीगढ़। स्पार्कलिंग- फेस ऑफ द ईयर सीजन-4 , फैशन शो चेम्पियनशिप का आयोजन हाई स्टाइल फैशन द्वारा रविवार को रघुनाथ पैलेस,निकट टाइगर लॉज में किया गया।।    शो ऑर्गनाइजर चारु चौहान ने ला शेफ़ रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि रविवार को देर रात्रि तक आयोजित हुई इस फैशन चेम्पियनशिप में स्पार्कलिंग फेस ऑफ द ईयर 2019 के विजेता शिवानी(सीनियर ग्रुप गर्ल) ; शिवम उपाध्याय (सीनियर ग्रुप बॉय) ;तनु रायजादा (किड्स विद मॉम ग्रुप) ;हर्षित अरोरा (जूनियर ग्रुप) तथा लावण्या रायजादा (किड्स ग्रुप) में  रहे। जिन्हें  ट्रॉफी आदि पहनाकर सिने टीवी एक्टर वरुण सूरी,स्टैंड अप कॉमेडियन लक्ष्य निगम व सोशल एक्टिविस्ट पंकज धीरज नें सम्मानित किया।
  फैशन शो ऑर्गनाइजर चारु चौहान नें बताया कि मिस्टर,मिस व मिसेस फैशन शो चेम्पियनशिप के ग्रेंड फिनाले के लिए मॉडलों की ग्रूमिंग यशस्विनी राज सिंह,प्रगति चौहान व टीम द्वारा   काफी दिनों से की जा रही थी।फैशन शो में विभिन्न परिधानों से सुसज्जित रैंप पर मॉडलों की कैट वॉक देखने लाइक थी। मानों संगीत की मधुर ध्वनि के साथ आकाश में तारे जग मगा रहे हों।जबकि  'मदर विद किड्स ' फैशन शो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। प्रेसवार्ता में एक्टर वरुण सूरी,कॉमेडियन लक्ष्य निगम, काजल धीरज,प्रगति चौहान आदि के अलावा सभी फैशन शो विजेता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments