अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने प्रो. अब्दुल हकीम खान को बधाई दी है।

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेडएच काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी के एप्लाइड मैथमेटिक्स विभाग के प्रोफेसर अब्दुल हकीम खान ने इस्तानबुल जीलीसम विश्वविद्यालय, तुर्की में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में भाग लिया और हरविज़ लर्च जेटा फंक्शन के विषय अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया।

प्रो. खान ने इससे पूर्व न्यूयाॅर्क, अमरीका तथा जर्मनी में आयोजित कांफ्रेंसों में भी शामिल हो चुके हैं और शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। प्रो. खान को न्यूयाॅर्क में आयोजित कांफ्रेंस में बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन के एवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि प्रो. अब्दुल हकीम खान के निर्देशन में 8 रिसर्च स्काॅलर पीएचडी कर चुके हैं तथा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में उनके 100 से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। उन्हें अमेरिका में आयोजित कांफ्रेंस में सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।



Post a Comment

0 Comments