सावन के दुसरे सोमवार को छात्र नेताओं ने किया धर्मेश्वर महादेव बाबा का रूद्राभिषेक।



अलीगढ़ - आज सावन के द्वितीय सोमवार को डीएस कालेज के धर्मेश्वर महादेव मंदिर में धर्म समाज महाविद्यालय के प्रांगण से उठे आंदोलन के फलस्वरूप अलीगढ़ को राज्य विश्वविद्यालय मिलने पर आचार्य विमल वेदपाठी द्वारा रुद्राभिषेक किया गया। छात्रनेता आदित्य पंडित ने कहा धर्मेश्वर महादेव की कृपा से छात्रों को आन्दोलन कि प्रेरणा मिली थी। जिसके फलस्वरूप अलीगढ़ जिलाधिकारी ने छात्रों की पीढ़ा को समझा और विश्वविद्यालय दिलाने हेतू अपनी समस्त ऊर्जा लगाकर तोहफा दिया हम सब छात्र नेता आज सावन के द्वितीय सोमवार को बाबा महादेव से अलीगढ़ जिलाधिकारी की लम्बी उम्र की प्रार्थना करते हैं। वहीं छात्रनेता सौरभ चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज बाबा महादेव की कृपा से ही 8 सालों का संघर्ष रंग लाया है जब जब हम हताश निराश हुए हैं तभी बाबा धर्मेश्वर महादेव जी की शरण में आकर दोगुनी ऊर्जा के साथ पुनः विवि के लिए सरकारों से टकराये हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ छात्रनेता सौरभ चौधरी, आदित्य पंडित, अर्जुन सिंह भोलू,  विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू, केशव ठाकुर, मुकुल चौधरी, लोकेश नागर, सौरभ पंवार, आकाश भारद्वाज, सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments