श्रीमती जलधारा देवी योग संस्थान चमरौली में योग दिवस समारोह का शुभारंभ,

हाथरस / श्रीमती जलधारा देवी योग संस्थान चमरौली में योग दिवस समारोह का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह एवं कोमल सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक ने किया । समारोह की अध्यक्षता कोमल सिंह शिक्षक ने व संचालन सुभाष चंद्र प्रबन्धक ने किया ।
       समारोह को मुख्य अतिथि भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने सम्बोधित करते हूए कहा कि योग मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को ऊर्जा, ताकत और सौंदर्य प्रदान करता है।
यदि शरीर व मन स्वस्थ्य नही हैं, तो जीवन भार बन जाता है जिनके शरीर व मन स्वस्थ होते है उनके मस्तिष्क मे चेतना व देह मे स्फूर्ति नहीं होती। योग करने से शरीर और मन अच्छे होते है।
योग स्वास्थ्य के लिए प्रकृति का दिया एक अमूल्य व्यायाम है। अंत में जागेश कुमार प्रधानाचार्य, निदेशक कमरुल जमा सैफी ने सभी का आभार प्रकट किया ।
      समारोह मे राजेश यादव,निरोत्तम सिंह,संजीव कुमार, जागेश कुमार, सुभाष चन्द्र,प्रवीन कुमार,कमरुल जमा सैफी,राकेश बघेल,संतोष कुमार, रिषी कुमार, देवेन्द्र,अश्वनी कुमार,गीता कुमारी,बंटी कुमारी, सत्यभान,सतीश कुमार,ध्रुव कुमार, दीपेश आर्य, शिवकांत,चन्द्रकान्त,रुबी यादव, मंजू कुमारी,भारती चौहान, सरिता ,राखी,ममता आदि ।

Post a Comment

0 Comments