डीएम व सीडीओ ने जखोता व गभाना गौशाला का भी किया शुभारंभ,डीएम ने गौवंश को चारा खिलाकर की सेवा



अलीगढ़ /डीएम अलीगढ़ श्री चंद्रभूषण सिंह गौवंश के सरंक्षण को लेकर गंभीर है और उनके नेतृत्व में अलीगढ़ में काफी गौशालाओं का निर्माण युद्धस्तर पर हुआ है और इसी के क्रम में डीएम श्री चंद्रभूषण सिंह व सीडीओ श्री अनुनय झा ने आज बीरपुरा व जखोता व गभाना में गौशालाओं का शुभारंभ किया।

इसके साथ ही डीएम श्री सिंह ने जखोता में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना जिसमे ग्राम प्रधान व सचिव को निर्देश दिए कि वे गांव में स्वच्छता निगरानी टीम गठित कर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे तथा जो। भी खुले में शौच करते हुए पकड़ा जाए उस पर 500 रुपये जुर्माना लगाए,इसके साथ डीएम श्री सिंह ने कहा कि जिनके शौचालय बन चुके है और वे खुले में शौच करने जा रहे है तो उनसे 12 हजार रुपये की बसूली करने के साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम गभाना श्री कुलदेव सिंह,डीसी मनरेगा/ डीडीओ मथुरा प्रसाद मिश्रा, बीडीओ संतप्रकाश, बीडीओ रामरेखा सिंह, सीवीओ श्री केपी वार्ष्णेय,एडीओ राकेश  कुमार निराला,एडीओ पंचायत श्रीचंद रावत, एपीओ सुशील गौतम, प्रधान अजब सिंह टोनी,ग्राम प्रधान जखोता पति किशन कुमार ग्राम प्रधान हरिचन्द्र मौजूद रहे।

   

Post a Comment

0 Comments