कृष्णा इंटरनेशनल, डी पी एस आदि विद्यालयों से एकत्रित की गईं इंग्लिश मीडिय की पाठय पुस्तकों का वितरण श्री चंद्रभूषण सिंह, जिलाधिकरी, श्री अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़,एवं श्री लक्ष्मीकांत पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से किया


अलीगढ़ /को कम्पोजिट मॉडल स्कूल एलमपुर में गूंज सामाजिक कल्याण शिक्षा समिति  अलीगढ़ के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं को पढ़ने हेतु जनपद में संचालित सी बी एस ई/आई सी एस ई बोर्ड द्वारा संचालित कृष्णा इंटरनेशनल, डी पी एस आदि विद्यालयों से एकत्रित की गईं इंग्लिश मीडिय की पाठय पुस्तकों का वितरण श्री चंद्रभूषण सिंह, जिलाधिकरी, श्री अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़,एवं श्री लक्ष्मीकांत पांडेय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जिलाधिकारी द्वारा एलमपुर स्कूल में बर्षात के समय मैं होने वाले जल भराव को देखते हुए विद्यालय परिषर में खड़ंजा कराये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा विद्यालय में लाइब्रेरी हेतु पाठय पुस्तकें उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया।

इसके साथ ही गूँज सामजिक जनकल्याण शिक्षा समिति की ओर से आयोजित स्माइल ऑफ गिविंग नामक cause के अंतर्गत 7 सीबीएसई स्कूल्स से किताबें मांगी गई। जिसके एवज में सभी सातों स्कूल्स ने सहर्ष किताबें उपलब्ध कराई। DPS ने कुल 5000 new specimen किताबें, कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल ने लगभग 3000 किताबें, रेडियंट स्टार इंग्लिश स्कूल ने 1500 किताबें, नीहार मीरा स्कूल ने 1000 किताबें दी। इसी क्रम में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, रेंज हिल्स पब्लिक स्कूल, bls इंटरनेशनल स्कूल, हाथरस और 3 dots सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलीगढ़ से भी किताबें आनी है, सिलसिला अनवरत जारी है,इन सभी किताबों का बाज़ार मूल्य लगभग 1 करोड़ रुपये है। जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। ऐसा पहले कभी भी प्रदेश के इतिहास में नहीं हुआ है।

पाठ्य पुस्तकों के वितरण के समय गूंज सामाजिक संस्था के फाउंडर श्री राजन महतो, चेयर पर्सन श्री किशन चंद्र, वाईस चेयरमैन श्रीमती चैताली वार्ष्णेय, बी ई ओ मुख्यालय श्री आलोक प्रताप श्रीवास्तव, बी ई ओ लोधा श्री अखिलेश प्रताप सिंह , कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर, श्री प्रवीण अग्रवाल, कंपोजिट स्कूल एलामपुर के प्रधानाध्यापक श्री वीरेंद्र सिंह,शिल्पी शर्मा, अंजना अग्रवाल,सुमन शर्मा,पूनम सिंह,अरुण पचौरी, मीना रानी,शालिनी शर्मा, मंजू शर्मा, सतीश सिंह, बन्दना गौड़,सुखवीर सिंह, हेमेंद्र कौशिक, प्रदीप कुमार, अविनाश कुमार,शेर मुहम्मद,श्री प्रवीण अग्रवाल कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल, श्रीमती रजनी सिंह प्रधानाचार्या dps, श्रीमती सुषमा पुनिया प्रधानाचार्या BLS इंटरनॅशनल स्कूल हाथरस, श्री श्याम कुंतेल ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल,श्रीमती जूही चन्द्रहास जी नीहार मीरा, श्रीमती अंजू राठी जी रेडियंट स्टार इंग्लिश स्कूल, श्रीमती आरती मित्तल मदर टच,अभिषेक सिंह रेंज हिल्स उपस्थित रहे। गूँज फाउंडर राजन  मेंदीरत्ता व चेयरमैन प.किशन शर्मा मौजूद रहे।
 

Post a Comment

0 Comments