मतदाताओं की सहायता करेंगे जनसेवा /लोकवाणी संचालक


शहरी मतदान केंद्रों पर मतदाता हेल्प डेस्क के संचालन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अलीगढ़ के निर्देश पर ईडीएम ने की लोकवाणी व जनसेवा केंद्र संचालको की एक बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश।
अलीगढ़ /लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र
भूषण सिंह के निर्देश पर प्रत्येक शहरी मतदान केंद्रों पर एक मतदाता हेल्प डेस्क बनाई जा रही है जिस पर जनसेवा/लोकवाणी संचालक मौजूद रहेंगे और मतदाताओं की सहायता करेंगे। मतदाता हेल्प डेस्क की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर आज कलक्ट्रेट के नवीन सभागार में जनसेवा केंद्र/लोकवाणी केंद्र संचालको की एक बैठक आयोजित हुई जिसमे ईडीएम श्री मनोज राजपूत ने जनसेवा/लोकवाणी केंद्र संचालको को महत्वपूर्ण निर्देश दिए कि वे प्रत्येक दशा में एक लेपटॉप लेकर मतदाता हेल्प डेस्क पर मौजूद रहेंगे और जो भी मतदाता की समस्या होगी उसका निस्तारण करेंगे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही होने पर केंद्र व लोकवाणी की सेवाएं समाप्त करने के साथ साथ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही वेव कास्टिंग को लेकर भी जनसेवा व लोकवाणी  केंद्र संचालको को ट्रेनिंग दी गयी।
इस मौके पर वयमटेक प्रभारी श्री नरोत्तम सिंह, जिया अहमद मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments