डाँ.भीमराव अम्बेडकर ने अपने सम्पूर्ण जीवन में कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये

हाथरस /सि.राऊ । भाईचारा सेवा समिति के तत्वावधान मे अगसौली चौराहा पर संविधान निर्माता 'बाबा साहेब' डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर उनके छविचित्र पर पुष्प माला  अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसकी अध्यक्षता चन्द्रपाल सिंह जाटव ने की तथा संचालन राजपाल पादरी ने किया
      भाईचारा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश यादव संघर्षी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव व राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह ने कहा कि डाँ.भीमराव अम्बेडकर ने अपने सम्पूर्ण जीवन में कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिये महत्वपूर्ण कार्य किये तथा श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया| गरीबों को अधिकार दिलाने का भरपूर कार्य किया।
    इस अवसर पर मनोज प्रधान अगसौली,मंजू देवी अध्यक्ष सहकारी समितिअगसौली,साधना सिंह अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली,निरोतमसिंह यादव अध्यक्ष क्षेत्रीय सहकारी समिति सिकन्द्राराऊ ,राजेश कुमार,राजेश प्रबन्धक,गुन्जन जादौन ने अपनी विचार रखे ।
    इस अवसर पर राकेश कुमार, महावीर मल्ल,जाकिर भारती,अरविंद यादव, अवशेष विमल, शिवम आजाद,राघवेन्द्र ,अश्वनी कुमार, देवेन्द्र बघेल,किशोर कुशवाह,सुरेश सैनी, मनोज सविता, अनीता माथुर, सुधादेवी,पुष्पा देवी, पूजा बघेल,सुभाष, कमरुल जमा, जागेश कुमार,संजीव, प्रवीन कुमार आदि ।

Post a Comment

0 Comments