सर सैयद अहमद खॉ की 121 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की गई

अलीगढ़/ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक और आधुनिक भारत के निर्माता सर सैयद अहमद खॉ की 121 वीं पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की गई।यूनीवर्सिटी की जामा मस्जिद में फज्र की नमाज के बाद कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्राध्यापक, छात्र और विभिन्न मस्जिदों के इमाम और यूनीवर्सिटी के प्रशासनिक अधिकारी और गैरशिक्षक कर्मचारियों शामिल हुए।सर सैयद अहमद खॉ को श्रद्वासुमन अर्पित करने के लिये उनके मजार पर कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर और सहकुलपति प्रोफेसर एम0एच0 बेग ने फूलों की चादर चढ़ाईं।इस अवसर पर रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद आईपीएस, नाजिमे दीनियात प्रोफेसर तौकीर आलम फलाही, रिमोटसेंसिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर शादाब खुरशीद, एमआईसी लेंड एण्ड गार्डन प्रोफेसर इरशाद महमूद “उर्दू अकादमी के निदेशक डा0 राहत अबरार, एसएस हाल साउथ के प्रवोस्ट डॉ. बीडी खॉन तथा एसएस हाल नार्थ के प्रवोस्ट प्रोफेसर उबैदुल्लाह बुखारी के अलावा बड़ी संख्या में प्राध्यापक, छात्र और गैरशिक्षक कर्मचारी भी मौजूद थे।सर सैयद अहमद खॉ का जन्म 17 अक्टूबर 1817 को दिल्ली में हुआ था और उन्होंने अलीगढ़ को अपनी कार्यस्थली बनाया जहॉ 27 मार्च 1898 को उनका निधन हो गया था।

Post a Comment

0 Comments