जैन दर्पण सामाजिक संस्था का कार्यक्रम संपन्न

अलीगढ़ / जैन दर्पण सामाजिक संस्था द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कृष्णांजलि नृत्यशाला में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी महोदय की धर्मपत्नी श्रीमती अंजना सेंगर द्वारा किया गया दीप प्रज्वलित श्रीमती स्वाति राव धर्मपत्नी श्री आकाश कुलहरी एसएसपी व श्रीमती दिव्या द्विवेदी धर्मपत्नी श्री आशुतोष द्विवेदी एसपी सिटी के हाथों द्वारा किया गया कार्यक्रम का आरंभ गणेश वंदना से हुआ इसके उपरांत शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों बाल कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में भारत के विभिन्न प्रांतों के नृत्य का सुंदर ढंग से प्रदर्शन किया गया श्रीमती राजेश शर्मा एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया स्वच्छता की ज्योति जगानी है को काफी सराहा गया श्रीमती पूनम सारस्वत एंड ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया राजस्थानी नृत्य व पंजाबी नृत्य काफी सराहनीय रहा श्री अटल राजा राम मित्र एंड ग्रुप का सुनो गौर से दुनिया वालों ने कार्यक्रम का समा बांध दिया मोहम्मद फैज व फरहीन के गाए गाने काफी पसंद किए गए कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली का नृत्य कार्यक्रम शानदार ढंग से पेश किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मुक्ता राजा धर्मपत्नी श्री संजीव राजा शहर विधायक व श्रीमती हेमलता पाराशर धर्मपत्नी श्री अनिल पाराशर कोल  विधायक रही।विशिष्ट अतिथि श्रीमती पवन रानी कोल व डॉ लता गुप्ता व पूनम सारस्वत रही कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शकुंतला भारती पूर्व महापौर रहे जिन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से जन दर्पण संस्था के बैनर तले होता है कार्यक्रम के सहसंयोजक श्री राजेंद्र शर्मा, श्री सौरभ महेश्वरी, श्री नरेंद्र गौतम, श्री कान्हा वार्ष्णेय, श्री जीतू वार्ष्णेय, श्री चंद्रप्रकाश चंदू, इंदु बाला, दिनेश गुप्ता तथा संस्था के अध्यक्ष कृष्ण गुप्ता ,महेश मधुप व महासचिव अनिल बजाज थे।कार्यक्रम का समापन श्रीमती शकुंतला भारती पूर्व महापौर ने किया कार्यक्रम में देवकी नंदन माहौर, सतीश माहौल, संध्या गुप्ता, लक्ष्मी वार्ष्णेय , सिमा वार्ष्णेय , पदम गुप्ता , अलका गुप्ता , डॉ शैलजा गौतम , जया गौतम पुष्प लता गौड़ आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments