अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन '21,से 23 तक

Photo (Google ) 

अलीगढ़ / अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के फारसी शोध संस्थान द्वारा “15वीं तथा 16वीं शताब्दी के प्रारंभिक काल में फारसी साहित्य की विरासत“ विषय पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन 21 से 23 तक फरवरी किया जा रहा है।कला संकाय के लाउंज में सेमीनार का उद्घाटन समारोह 21 फरवरी को प्रातः 11.15 बजे आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता अमुवि कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर करेंगे जब कि ईरान कलचर हाऊस नई दिल्ली के फारसी शोघ संस्थान के निदेशक डा0 अहसान उल्लाह शुक्रुल्लाही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर नजफ हैदर बीजक भाषण प्रस्तुत करेंगे।फारसी शोध संस्थान तथा सेमीनार के निदेशक प्रोफेसर सैयद मौ0 असद अली खुर्शीद ने बताया कि सेमीनार में ईरान, ताजिकिस्तान, बंगला दैश तथा भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उद्धाटन समारोह के बाद 10 शैक्षिक सत्र होंगे जिनमें 50 से अधिक शोध प्रस्तुत किये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments