( 25 रक्तवीरो के किया रक्तदान )
अलीगढ़। गांधी जयंती व लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर मलखान सिंह जिला अस्पताल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश सचिव कैलाश गोयल ने फीता काटकर किया।
साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा परिषद पिछले लंबे समय से पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ता हुआ तो आया ही है साथ ही वह समाज सेवा में भी अपनी सक्रिय भूमिका का का भी बखूबी निर्वहन करता आया है। इसी बीच रक्तदान शिविर के आयोजक व संगठन के जिला अध्यक्ष विश्वप्रताप सिंह ने रक्तदान के लाभ बताते हुए। सभी रक्तवीरों का आभार प्रकट किया। शिविर में पहुंचे 25 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष वसीम अहमद,पुष्पेंद्र सिंह, भूपेंद्र विनय माथुर,नीतू सिंह,सुनीता,पूजा,जहीर, आमिर,सौरभ,अंकित, राजेंद्र सिंह,नदीम खान आदि लोग मौजूद रहें,
0 Comments