अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस द्वारा हाल ही में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट ड्राइव में अभियान के तहत डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के 2023 बैच के 4 छात्रों का यूएई स्थित प्रिसिजन इंडस्ट्रीज एलएलसी द्वारा चयन किया गया है।
टीपीओ डॉ. मो. फैसल खान ने बताया कि चयनित छात्रों में मोहम्मद हम्माद, डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एकांश गिरी, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मोहम्मद अशहर, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, और मोहम्मद शकील, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड इंस्ट्रुमेंटेशन शामिल हैं।
पाॅलीटेक्निक के प्रिंसिपल प्रो. अरशद उमर ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक अपने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण प्लेसमेंट प्रदान करने में कार्य कर रहा है।
0 Comments