खुद दूसरों पर निर्भर असमर्थ बच्चे ने बेसहारा बच्चों हेतु शिक्षालय निर्माण में बढ़ाया हाथ


प्रयागराज। परोपकार की सच्ची भावना पर रास्ते खुद तैयार होते हैं। इसे चरितार्थ किया एक 14 वर्षीय असमर्थ बालक ने।

    जानकारी के अनुसार कृष्णा सतपाल किराड (14 वर्ष) पुत्र सतपाल किराड मूल निवासी कोपरागाँव नवीं मुम्बई जोकि खुद दूसरों पर निर्भर है पर व वर्तमान मे बृज क्षेत्र मथुरा के एक धार्मिक संस्थान मे रहकर सरकारी स्कूल में 7वीं का छात्र है। जब इस लड़के को पीडब्ल्यूएस परिवार द्वारा 1 ईंट 1 ₹ के जन सहयोग से निर्धन बेसहारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा हेतु गोरसरा शुक्ल (अयोध्या वि.प्रा. क्षेत्र) में निर्माणाधीन शिक्षालय के बारे में पता चला तो इसने अपना गुल्लक तोड़कर प्रतिमाह इस निर्माणाधीन विद्यालय में सहयोग का संकल्प लिया है।

Post a Comment

0 Comments