अलीगढ़ । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रघुवीर पुरी सेवा केंद्र पर संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासका राजयोगिनी डॉक्टर दादी जानकी जी के द्वितीय स्मृति दिवस को वैश्विक आध्यात्मिक जागृति दिवस के रूप में मनाया गया प्रातः कालीन सत्र में ज्ञान मुरली क्लास के पश्चात दादी के निमित्त भोग व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ पोस्ट मास्टर हेड पोस्ट ऑफिस अलीगढ़ भ्राता दुर्विजय सिंह यादव व प्रख्यात कवि प्रेम किशोर पटाखा जी उपस्थित थे सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने दादी जी के सारगर्भित ईश्वरीय समर्पित जीवन पर प्रकाश डालते हुए आए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दे राजयोग से जुड़ने वह माउंट आबू पधारने का निमंत्रण दिया सभा में प्रमुख रूप से उपस्थित बी के कविता बीके भावना बीके सरस्वती ज्योति एवं अन्य सभी भाई बहनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
0 Comments