नशे इंजेक्शन देकर उसके साथ रोज गलत काम करता था जिसमे शाहरुख की रिस्तेदार नजमा बेगम उसका साथ निभाती थी


 अलीगढ़ । तालाब साबित खां घुड़िया बाग दहली गेट अलीगढ़ में एक लड़की के साथ इजेक्शन देकर हर रोज दुष्कर्म करने का मामला सामने आया ज्योति (काल्पनिक नाम)जिसके साथ शाहरुख नाम का लड़का हर रोज अपने घर बुलाकर ले जाता था और उसे नशे इंजेक्शन देकर उसके साथ रोज गलत काम करता था जिसमे शाहरुख की रिस्तेदार नजमा बेगम उसका साथ निभाती थी ज्योति की माँ का कहना है कि वह उसे बहला फुलाकर अपने घर बुलाकर ले जाती थी और लड़की के विरोध करने पर उसे डराया धमकाया जाता था और उसे बीड़ी सिगरेट से जलाकर प्रताड़ित भी किया जाता था इस बात का पता जब ज्योति की माता को चला तो उसने विरोध किया लेकिन शाहरुख अपनी रिस्तेदार नजमा पत्नी आदिल खां निवासी भुजपुरा के यहाँ ले गया और ज्योति के साथ डरा धमका कर अवैध सम्बन्ध बनाये इस बात से आहत होकर ज्योति की माँ सपना शर्मा अपनी बेटी के साथ नशे का इंजेक्शन देकर दुष्कर्म करने के दोषी को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ता मोहित लोधी,केशव पंडित,अमित वशिष्ठ, आदि लोगों द्वारा थाना देहली गेट में एफ आई आर दर्ज कराई है 

https://twitter.com/DR_SAMACHAR/status/1302880605428834305?t=BYQkOmRh3BsYuBikiIudqA&s=19

पुलिस ने उक्त के ख़िलाफ़ मुकदमा की आई पी सी की धारा 363,धारा 366,धारा 342,धारा 376 डी० व लैंगिक अपराधों की धारा 5 व 6 पोक्सो एक्ट अधिनियम 2012 में मुकदमा दर्ज कर नजमा व शाहरुख को जेल भेज दिया है जिसको लेकर बजरंग दल व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शाहरुख व नजमा के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments