अलीगढ़ । वार्ष्णेय युवा संगठन, महा नगर अलीगढ (रजि ), परिवार द्वारा आयोजित होली महोत्सव में लठमार होली के साथ फूलों की होली के साथ फाग का महिलाएं युवा और बच्चे आनन्द लेते रहे । चंद्रा गार्डन , मथुरा रोड ,अलीगढ़ पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जहां एक ओर होली की मस्ती में सभी सराबोर रहे , लठमार होली में वरसाने जैसा आनन्द आया ।
वरसाने की गोपियाँ जैसे ही पनघट की ओर बढ़ी नन्दगाँव के हुरियारों ने उन्हें रंग से सराबोर कर दिया फिर क्या था सभी गोपियों ने सभी नन्दवासी हुरियारों की खबर लट्ठों से ली । दर्शक लठमार होली का आनन्द देर रात्रि तक लेते रहे ।
कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया । 10 वर्ष से छोटे बच्चे व 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों ने कार्यक्रम से परहेज किया ।
मास्क व सोशल डिस्टेंसिनग का भी ख्याल रखा गया ।
मथुरा वृंदावन से आये कलाकारों ने राधाकृष्ण के रूप में बृज की होली की शानदार प्रस्तुति दी ।
साथ ही वार्ष्णेय युवा संगठन से जुड़ी महिलाओं ने भी होली की एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियां दी ।
इस अवसर पर देर रात्रि तक गीत संगीत की त्रिबेनी में युवाओं के साथ बच्चों ने भी धमाल किया ।
वार्ष्णेय युवा संगठन के उपाध्यक्ष भुवनेश आधुनिक के अनुसार इस कार्यक्रम का शुभारंभ वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ़ रजि0 के संस्थापक विष्णु भैया , चैयरमेन नितिन घुट्टी ने कार्यक्रम का शुभारंभ कुलप्रवर्तक श्री अक्रूर जी के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
संगठन अध्यक्ष आकाशदीप वार्ष्णेय , महामंत्री सुमित गोटेवाल , कोषाध्यक्ष अमित नवमान , साकेत वार्ष्णेय , नितिन क्लासिक,भुवनेश आधुनिक , रोहित पीतल, मनोज लकी स्टार , सुमित साइंटिफिक , मनोज छोटू ,पराग, गौरव गुप्ता ब्रास , मनीष डबल नाइन ने सभी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर एवं टोपी लगाकर किया । मोहिनी घुट्टी , रुचि गोटेवाल , ज्योति वार्ष्णेय , दीपिका वार्ष्णेय, शैल गुप्ता , राखी नवमान , रेनू वार्ष्णेय, तनु गुप्ता आदि ने होली गीतों पर अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी ।
होली महोत्सव के शुभ अवसर पर होली की बधाई देते हुए संगठन के चैयरमेन नितिन घुट्टी ने कहा कि आज हम सभी कोरोना के दर्द को भूलकर परिवार के साथ होली महोत्सव मना रहे हैं ।
राधे रानी की कृपा से शीघ्र ही कोरोना सम्पूर्ण विश्व से समाप्त हो जाएगा ।
चटपटे लजीज व्यंजनों ने होली कार्यक्रम के आनन्द को दोगुना कर दिया ।
0 Comments