प्रो. राकेश भार्गव को नेशनल कालिज आफ चेस्ट फिज़िशियन इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।


 अलीगढ़, 15 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मेडीसिन फैकल्टी के डीन एवं जेएन मेडीकल कालिज के टीबी एण्ड चेस्ट डिज़ीज़ विभाग के अध्यक्ष प्रो. राकेश भार्गव को नेशनल कालिज आफ चेस्ट फिज़िशियन इंडिया का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। प्रो. भार्गव का कार्यकाल 1 अप्रैल 2021 से प्रारंभ होकर 31 मार्च 2022 तक रहेगा।

नेशनल कालिज आफ चेस्ट फिजिशियन भारत में 1959 में स्थापित हुई थी। यह संस्था भारत के सर्वश्रेष्ठ प्लमोनोलोजिस्ट चिकित्सकों में से अध्यक्ष पद का चुनाव करती है।
प्रो. भार्गव को प्रतिष्ठित नैप कान 2016 का आरेशन अवार्ड भी प्राप्त हो चुका है। प्रो. भार्गव इन्डियन चेस्ट सोसाइटी, नेशनल कालिज आफ चेस्ट फिजिशियन, इंडियन एकेडमी आफ न्यूरो साइंसेज, इन्डियन एसोसिएशन आफ ब्रांकोलोजी, आईएमसी नेशनल कालिज आफ एलर्जी अस्थमा एवं इम्यूनोलोजी, एसीसीपी (अमेरिका) एवं यूरोपियन रेसिपरेटरी सोसाइटी जैसी उत्कृष्ट संस्थाओं के आजीवन सदस्य भी हैं।
मेडीकल एजूकेशन यूनिट की ओर से आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रोफेसर राकेश भार्गव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रोफेसर शाहिद सिद्दीकी, प्रोफेसर सीमा हकीम, प्रोफेसर एससी शर्मा, प्रोफेसर जुबैर अहमद, प्रोफेसर मोहम्मद शमीम तथा डाक्टर इमराना मसूद सहित अन्य सीनियर टीचर्स भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments