मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई दरिंदगी और हत्या को लेकर दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा मांग ।


अलीगढ़ / मुस्लिम समाज द्वारा हाजी जमीर उल्लाह खान के नेतृत्व में हाथरस जिले के गांव चंदपा की घटना मनीषा बाल्मीकि के साथ हुई दरिंदगी और हत्या को लेकर दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र महामहिम राष्ट्रपति महोदय को नगर मजिस्ट्रेट को थाना दिल्ली गेट में दिया गया जिसमें अवगत कराया गया है कि उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस अंतर्गत थाना चंद्पा के ग्राम बूलगड़ी मैं 14 सितंबर 2020 को करीब 9:30 बजे चार दबंग अपराधियों ने वाल्मीकि लड़की को पकड़ कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया घटना उजागर ना हो इसलिए दरिंदों ने उसकी जुबान काट दी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी गले की हड्डी तोड़ दी पीड़ित वाल्मीकि लड़की ने अपने बयानों में इन तथ्यों की दुष्कर्म की पुष्टि की है लेकिन आई जी एवं एसपी हाथरस में गलत बयान देकर तथ्यों को तोड़ मरोड़ करने की कोशिश की है रेप को दबाकर अपराधियों को बचा रहे हैं।


मान्यवर अच्छे उपचार हेतु उसे दिनांक 28- 9-2020 को करीब 9:30 बजे जवाहरलाल में नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ से सफदरगंज हॉस्पिटल दिल्ली रेफर कर दिया था उपचार के दौरान हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से पीड़िता ने दम तोड़ दिया जो प्रशासन एवं डॉक्टरों की सुनियोजित साजिश है मान्यवर हम इसका विरोध करते हैं हमारा मानना है कि प्रदेश सरकार की सांठगांठ व प्रशासन की मिलीभगत से उसकी हत्या करा दी गई है लड़की की मृत्यु की खबर से पूरे प्रदेश में जबरदस्त आक्रोश है अब सड़कों पर खुला आंदोलन होगा हम मांग करते हैं कि दुष्कर्मीओं को रासुका गैंगस्टर सामूहिक हत्या जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फांसी की सजा दी जाए और एसओ चंदपा तथा एसपी हाथरस को इस हत्या की साजिश में शामिल करके इनके खिलाफ भी उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाए और बर्खास्त किया जाए 

हम निम्नलिखित मांगों पर आपसे न्याय चाहते हैं

1- जिन अधिकारियों द्वारा मनीषा वाल्मीकि के शरीर का परिवार वालों की अनुपस्थिति में रात के 2:30 बजे अंतिम संस्कार किया गया उन अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए

2- पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद दिलाई जाए

3- पीड़ित परिवार को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए

4- फास्ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा

5- अपराधियों को फांसी की सजा शीघ्र से शीघ्र दिलाई जाए

6- पीड़ित परिवार को सरकारी आवास शहर में दिलाया जाए

7- गैंगरेप प्रकरण की सीबीआई जांच कराई जाए

8- गैंगरेप/ दुष्कर्म को झूठ बताने वाले अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए

इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान है कहा कि हाथरस में इतनी बड़ी घटना हुई अलीगढ़ और हाथरस के समस्त जनप्रतिनिधि भाजपा के हैं 14 सितंबर से मृत्यु होने तक कोई भी पीड़ित परिवार से नहीं मिला और मदद भी नहीं की भाजपा सभी का वोट तो लेना चाहती है लेकिन मदद किसी की भी नहीं करना चाहती है क्योंकि केंद्र एवं प्रदेश सरकार में जो लोग बैठे हैं वह बे औलाद है और औलाद का दर्द क्या होता है उनको नहीं पता उन्होंने कहा कि जिस तरीके से हाथरस के जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार के साथ इस घटना को दबाने एवं पीड़ित परिवार को धमकाने का काम किया है उससे यह सिद्ध हो जाता है कि जिला प्रशासन भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा है उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज मांग करता है कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले आज सारा समाज पीड़ित परिवार के साथ है हम मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद नदीम बासु हफीज अब्बासी शकील राइन सलमान साबरी इदरीश मलिक बिल्लू चौहान असगर सैफी कमालुद्दीन सैफी इमरान खान सलमान सलमानी फरहान सलमानी इरफान समाजसेवी इमरान घोसी रियासत सिद्दीकी इकरार अहमद इलियास भारती शमीम उल्लाह वसीम उल्ला असलम हारून  अख्तर अब्बासी  तारिक कुरैशी जाहिद सैफी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments