अलीगढ़ में लगातार गिरती सपा नेताओं की साख एवं अनुशासनहीनता की घटनाएं सपा नेताओं द्वारा बढ़ती जा रही है l


                           Photo:- Facebook 

अलीगढ़ / समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर बहादुर बघेल जो अतरौली से जिला पंचायत सदस्य रहने के बाद मौजूदा प्रधान देवटू अतरौली ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह के ऊपर बेहद गंभीर आरोप लगाए उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ठाकुर राकेश सिंह की और निशाना करते हुए लिखा कि कल 5:30 बजे हमारी पार्टी के पूर्व विधायक हमारे पारस मार्बल रामघाट रोड पर आए और वहां आकर उन्होंने व उनके साथियों ने जान से मारने की धमकी तक दे डाली और उन्होंने इस पूरे पूरी घटना को लोकतंत्र में धमकाने वाली राजनीति करार दिया और सोशल मीडिया के माध्यम से हाईकमान को तक सूचना देने का कार्य कर रहे हैं कुंवर बहादुर बघेल ने बताया कि वह केवल समाजवादी पार्टी के आह्वान पत्र पार्टी की नीति के अनुसार बांट रहे थे तभी पूर्व विधायक ठाकुर राकेश सिंह आ पहुंचे और धमकाने सहित जान से मारने की धमकी देकर चले गए l


 सपा नेत्री रुबीना खानम ने जब कुंवर बहादुर बघेल का भावुक पोस्ट पढ़ा तो उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया कुंवर बहादुर बघेल के पक्ष में दी है और कहा कि क्या हम लोग पार्टी के हित में इसलिए मेहनत व कार्य करते हैं कि कोई विधायक हमें जान से मारने की धमकी तक से उन्होंने आगे लिखा कि पार्टी के सिपाही इसलिए सालों से अपना बहुमूल्य समय और पैसा खर्च नहीं कर रहे करते कि कोई विधायक उन्हें जान से मारने की धमकियां दे यदि विधायक अपने ही दल के हैं तो मुद्दा पार्टी के पटल पर रखा जाए और यदि विधायक किसी और दल के हैं तो आंदोलन किया जाए।

*अलीगढ़ समाजवादी पार्टी के कुछ नेता पार्टी की छवि कर रहे धूमिल !

हाल के दिनों में ही अलीगढ़ में सपा के नेताओं की कुछ घटनाएं पार्टी के लिए बेहद नासूर बन गई हैं अलीगढ़ क्षेत्र में लगातार गिरती सपा नेताओं की साख एवं अनुशासनहीनता की घटनाएं सपा नेता द्वारा बढ़ती जा रही है एक सपा की पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने भरी सभा मे जमातियो के बीच यादव समाज को गंदी गालिया गाली देने का वीडियो वायरल हुआ था, उसके उपरांत प्रमुख दैनिक अखबारों में खबर छपने के बाद यादव समाज में आक्रोश पैदा हुआ और उन्होंने पूर्व विधायक से माफी मांगने और सपा की देन से ही 2 बार विधायक बनने की बात की मगर मामला शांत हो गया और कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई और यादव समाज गाली खा कर चुप रह गया।


बीते दिन समाजवादी पार्टी के पूर्व उपाध्यक्ष शान मियां को एएमयू के मेडिकल ट्रॉमा सेंटर से वायरल वीडियो जिसमें एंबुलेंस में मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने वा मरीजों की दवाइयां अपने मेडिकल स्टोर से देने को लेकर दूसरे दलाल से भिड़ंत हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अलीगढ़ प्रशासन जागा और सपा नेता के खिलाफ कार्यवाही की मांग दिल्ली सहित लखनऊ के नेताओं ने कर डाली और सपा नेता सहित अन्य को अलीगढ़ पुलिस ने संगीन धाराओं में जेल भेज दिया है l


*दलालों को छुड़ाने पहुंचे थाने सपा नेता*


मेडिकल ट्रामा सेंटर के बाहर दलालों के पकड़े जाने के बाद अलीगढ़ के वरिष्ठ सपा नेता  सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपियों को बचाने का हर संभव प्रयास किया परंतु अलीगढ़ पुलिस टस से मस ना हुई और दोनों दलालों को संगीन धाराओं में जेल भेज कर निष्पक्ष कार्यवाही की।

Post a Comment

0 Comments