पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान सराय हकीम एवं जवा मौलाना एवं निर्दोष क्षेत्रीय लोगो लोगों पर संगीन धाराएं गैंगस्टर लगाने पर आईजी अलीगढ़ से मिले उन्हें दी पूरी घटना की जानकारी दी आईजी अलीगढ़ ने दिया आश्वासन निर्दोषों के खिलाफ नहीं होगी कार्रवाई


                      Photo:- पूर्व विधायक/  क्षेत्रीय लोग

अलीगढ़ / पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान के नेतृत्व में दर्जनों महिला एवं पुरुष नई आबादी सराय हकीम अलीगढ़ की घटना एवं जवा की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद फिरोज के साथ हुई घटनाओं को लेकर आईजी अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ से मुलाकात की इस अवसर पर आईजी महोदय को दोनों घटनाओं की जानकारी दी आईजी अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ ने दोनों घटनाओं   किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी  वह जल्दी इन घटनाओं की जानकारी करके कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस अवसर  पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि 2 अप्रैल 2020 सराय हकीम मैं  एक घटना हुई जिसमें पुलिस ने सराय हकीम मस्जिद के इमाम मौलाना अजहरूद्दीन मस्जिद में ईशा की नमाज पढ़ा रहे थे उस समय तभी क्षेत्रीय लोगों और पुलिस के साथ किसी बात पर विवाद हो गया उसके तहत पुलिस ने मौलाना  अजहरुद्दीन एवं अन्य लोगों को जेल भेज दिया वह सभी लोग जमानत पर जेल से बाहर आए तो फिर दोबारा से थाना बन्नादेवी अलीगढ़ पुलिस ने मौलाना अजहरूद्दीन एवं अन्य लोग जिसमें शाहरुख साजिद शाकिर आकिब जो कक्षा 9 में पड़ता है आसिफ अमजद रेहान आदि को उसी केस में मुजरिम बना कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट गैंगस्टर आदि धाराएं और लगा दी इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि जिस तरीके से मस्जिदों  के इमाम एवं नमाज पढ़ने वाले लोगों और स्कूली पढ़ने वाले बच्चों के साथ गैंगस्टर गुंडा एक जैसी धाराएं लगाई जा रही है जब एक केस में कार्रवाई हो गई तो फिर दोबारा से अज्ञात केआधार पर और लोगों के नाम उसी केस में शामिल किए गए इनमें से ज्यादातर लोग तो आज तक  ना ही कभी जेल गए हैं  और ना ही उन पर कोई मुकदमा है
उनमें से एक बच्चा तो  कक्षा 9 में पढ़ रहा है यह बहुत ही अफसोस नाक घटना है ऐसी ही घटना जवा के मौलाना अफरोज के साथ जो की जामा मस्जिद के इमाम है उनके साथ पुलिस ने अमानवीय एवं असंवैधानिक तरीके से मारपीट की और गाली गलौज की इन घटनाओं को देखते हुए लगता है कि यह पुलिस द्वारा मस्जिदों के इमाम एवं नमाज पढ़ने वालों के ऊपर झूठे मुकदमे और वह भी इतनी बड़ी धाराएं जिसमें गुंडा एक्ट गैंगस्टर जैसी घटनाएं लगा दी हैं तो क्या एक इमाम नमाज पढ़ने वाले लोग  संगीन धाराएं लगा रहे हैं इसका एक ही उद्देश्य सकता है कि लोगों को मस्जिदों से नमाज पढ़ने से रोका जाए उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को किसी भी कीमत में में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या इमाम मस्जिदों में नमाज पढ़ने वाले लोग क्या सिर्फ इस बात पर ही उनके ऊपर संगीन धाराएं लगाई जाएंगी कि वैसे मस्जिदों में नमाज पढ़ रहे हैं कि जब तक इन लोगों को इंसाफ नहीं मिलेगा वह ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे और जल्द ही अलीगढ़ के शिक्षाविद एवं बुद्धिजीवी सभी धर्मों के धर्मगुरु को साथ लेकर आगे की रणनीति तय करेंगे उन्होंने कहा कि सरकारी आती है और जाती है लेकिन देश संविधान और कानून हमेशा रहता है और वह सबसे ऊपर है उन्होंने कहा कि हम सब का एक ही लक्ष्य होना चाहिए चाहे उसमें शासन और प्रशासन हो के लोगों को न्याय मिले और कोई  कोई भी बेगुनाह किसी झूठे मुकदमे में ना फंसे और ना ही वह जेल जाए उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं हमेशा संघर्ष करता रहता हूं और आगे भी संघर्ष करता रहूंगा इस अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद ने कहा कि ऐसी घटनाएं बेहद दुखद है और ऐसी घटनाएं धर्म  एवं उसकी धार्मिक आज़ादी जो  उसे भारतीय संविधान दिया है उसका उल्लंघन है उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं इस अवसर पर चीना मुकीम अनीस रजिया जीनत आमना के अलावा फरान सलमानी इमरान खान जुनेद आलम इमरान घोसी रिजवान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे l

Post a Comment

0 Comments