Photo:- संस्था ने पार्षदों को सम्मानित किया
अलीगढ़ / जन कल्याण समिति ने वार्ड 55 ओर वार्ड 70 के पार्षद हफ़ीज़ अब्बासी और शकील राईन को कोरोना वारियर्स का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर हफ़ीज़ अब्बासी ने कहा कि जन कल्याण समिति द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है और जन कल्याण समिति के लिए हम हर समय तैयार हैं इस अवसर पर पार्षद शकील राइन ने कहा कि जन कल्याण समिति ने लॉकडाउन में बहुत ही अच्छा काम किया है इसलिए इस संस्था का हक़ बनता है कि इन्हें सम्मानित किया जाए इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि दोनों पार्षदों ने अपने अपने छेत्र में बहुत काम किया है कोरोना जैसी वैश्विक महामारी में भी जनता का पूरा काम किया है इस तरह के जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना हमारे लिए गर्व की बात है इस अवसर पर इमरान खान,शारिक सैफ़ी,इमरान घोसी,इरफान अहमद,सोहेब उल्लाह खान,ज़ाहिद ज़हीर,जुनेद निज़ाम,अनीस अब्बासी,मोहम्मद शाहनवाज,ज्ञान प्रकाश शर्मा,आज़ाद खान,आमिर जर्राह,देव जर्राह,मोहम्मद सलमान,आदि लोग शामिल रहे
0 Comments