स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी योद्धा “चंद्रशेखर आज़ाद” के जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्हें भारी श्रद्धाभाव एवं सम्मान के साथ याद किया गया l


                        Photo:- कांग्रेस कमैटी के कार्यकर्ता 

अलीगढ़ / देश के स्वाधीनता संग्राम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने वाले उनके अनन्य सहयोगी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्हें काफ़ी श्रद्धाभाव से याद किया गया इसके साथ साथ देश के स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी योद्धा “चंद्रशेखर आज़ाद” के जन्मदिवस के अवसर पर आज उन्हें भारी श्रद्धाभाव एवं सम्मान के साथ याद किया गया I अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल की अनुपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्ञान प्रकाश सक्सैना के नेतृत्व में हुये कार्यक्रम में ज्ञान प्रकाश सक्सैना ने चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी I उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुये ज्ञानप्रकाश सक्सैना ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद हमारे देश स्वाधीनता संग्राम के क्रांतिकारी योद्धा थे उन्होंने अंग्रेजों को खुली चुनौती दी थी कि उनकी सरकार मुझे किसी जेल में बंद नहीं कर सकती और उस चुनौती को उन्होंने पुलिस के घिर जाने पर स्वयं अपने रिवॉल्वर से अपने आपको ख़त्म कर लिया वे जीवित रहते हुये अंग्रेजों के हाथ नहीं लग सके उनका बलिदान देश के युवाओं के लिये अनुसरणीय है I कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों में ब्रजमोहन शर्मा एड, अमजद हुसैन, नवेद खान, शाहिद शैख़, विन्सेंट जोयल, शाहिद खान, प्रदीप रावत, हिमांशु दिनेश, सागर सिंह तौमर, बिजेंदर सिंह बघेल, मोहम्मद असलम, आज़म कुरैशी, हेमप्रकाश सैनी, बिहारीलाल सैनी, दीपक कुमार आदि थे I

Post a Comment

0 Comments