हमारी संस्था एवं विद्यालय उनकी भविष्य में भी इसी तरीके से मदद करता रहेगा l

                         Photo :- बाबा फरीद आजाद 

अलीगढ़ / उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ का परीक्षा फल घोषित मदरसा एस के इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं का रहा शत प्रतिशत परीक्षा फल इस अवसर पर मॉडर्न उर्दू शिक्षा समिति  उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने के उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की परीक्षाओं  के नतीजे आ चुके हैं जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में सफलता प्राप्त की है उन्होंने सभी उत्तीर्ण  छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर मे समिति के  प्रदेश महामंत्री बाबा फरीद आजाद ने बताया कि इस  वर्ष मदरसा एस के इंटर कॉलेज  भुज पूरा अलीगढ़ की परीक्षा में हमारे  यहां सेकेंडरी हाई स्कूल मौलवी की  परीक्षा पला साहिबाबाद निवासी रोशनी माहौर परीक्षा पास की है वह  आंध्र प्रदेश में हुई 64 नेशनल स्कूल गेम क्रिकेट गर्ल्स  उत्तर प्रदेश  से2018 -2019 भाग लिया था वह क्रिकेट गर्ल यू17 आंध्र प्रदेश में हुए  टीम की वह कप्तान रही आगे वे नेशनल मैं खेलने के लिए वह तैयारी कर रही है इस अवसर पर बाबा फरीद आजाद ने  अपनी संस्था की एवं अपने विद्यालय की ओर से उनका स्वागत किया और कहा कि हमारी संस्था एवं विद्यालय उनकी  भविष्य में भी इसी तरीके से मदद करता रहेगा उन्होंने कहा कि यह हमारे अलीगढ़ के लिए भी बड़े गौरव की बात है के रोशनी माहौर क्रिकेट  खेल रही है एवम खेल के साथ पढ़ाई में भी वह बहुत होशियार हैं और सफलता प्राप्त कर रही हैं उनके विद्यालय से सेकेंडरी हाई स्कूल पास  होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है इस अवसर पर प्रबंधक जमीरउद्दीन खान  रोशनी को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सभी शिक्षक ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बाबा फरीद आजाद ने बताया की रोशनी माहौर ने बीच में पढ़ाई छोड़ दी थी किन्ही कारणों से संस्था ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनको पढ़ाई एवं खेल के लिए प्रोत्साहित किया और उसका आज नतीजा हम सबके सामने है और यह बहुत खुशी की बात है हमारी संस्था उन को आगे बढ़ाने के लिए एवं क्रिकेट नेशनल गेम में उनका सिलेक्शन हो और वह हमारे उत्तर प्रदेश टीम का नेतृत्व करें हम सब की यही कामना है

Post a Comment

0 Comments