गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया l

सि.राऊ ।  71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सहकारी संघ लि.अगसौली में ध्वजारोहण नरेन्द्र सिंह जादौन निदेशक जिला सहकारी बैंक लिमिटेड अलीगढ़ हाथरस, महेश यादव संघर्षी  अध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली व संजय सिंह उपाध्यक्ष सहकारी संघ अगसौली ने किया आगे उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां क्षेत्रीय किसानों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ‌
   इस अवसर पर मनोज यादव प्रधान अगसौली,राजेश यादव अध्यक्ष सहकारी समिति अगसौली, साहब सिंह सचिव सहकारी संघ अगसौली,चन्द्रवीर सिंह सचिव सहकारी समिति अगसौली, रिजवान अहमद सचिव,दिनेश कुमार आंकिक,डां.अर्जुन सिंह, वीरेंद्र सिंह, धीरेन्द्र प्रताप,गीतम सिंह, सुरेश कुमार, जेपी यादव, जयप्रकाश, महावीर मल्ल, संतोष कुमार, राकेश यादव, संजय कुमार आदि।

Post a Comment

0 Comments