आजम व सद्दाम फौजी इन लोगों ने हमें धमकाया और कहा कि इलाका हमारा है हम जो चाहेंगे हमारे लिए ना कोई परमिशन है ना ही कोई कानून है आजम ने चाकू निकाल कर और मेरे सर पर वार किया l

              Photo : पूर्व विधायक हाजी ज़मीर उल्ला खान


अलीगढ़ /बाबा फरीद आजाद महानगर अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया एवं प्रधानाचार्य एस के इंटर कॉलेज  जय गंज रोड अलीगढ़ ने जानकारी देते हुए कहा कि कि हम पिछले 25 वर्षों से विद्यालय चला रहे हैं जब भी छुट्टी होती है कुछ दबंग एवं अपराधी किस्म के लोग वहां खड़े हो जाते हैं कई बार हमने उन से मना किया लेकिन वह नहीं मानते आज दिनांक 4/7/19 दिन बृहस्पतिवार समय लगभग 11:30 बजे जब विद्यालय की छुट्टी हो रही थी तभी कुछ लोग यहां पर बिना परमिशन के हमारे घर के सामने गड्ढा खोद रहे थे छात्र-छात्राएं की साइकिल खड़ी होती है वहां दरवाजे के सामने बिना अनुमति के गड्ढा वे सड़क काटने लगे हमने कहा कि गड्ढा मत खोलो बच्चे निकल रहे हैं इस पर उन  लोगों ने कहां कि तुम हमें नहीं जानते हो हम इस क्षेत्र के बदमाश है हम जो चाहेंगे वो करेंगे हम तुम्हें यहां विद्यालय चलाने नहीं देंगे
आज तुम में से एक ना एक मारा जाएगा इतना कहने के बाद राजू ने धक्का मारकर मुझे गिरा दिया आजम व सद्दाम फौजी इन लोगों ने हमें धमकाया और कहा कि इलाका हमारा है हम जो चाहेंगे हमारे लिए ना कोई परमिशन है ना ही कोई कानून है आजम ने चाकू निकाल कर और मेरे सर पर वार किया मैं वहीं गिर गया मेरी हालत देखकर मेरा भतीजा हम्माद आया तो परवेज ने रिवाल्वर निकालकर उसकी बट  उसकी पीठ पर मार दी राजू ने फावड़ा से हम्माद पर वार किया वह गिर गया वह और उनके साथी मेरे घर पर घुस कर पर
तोड़फोड़ की रिवाल्वर निकालकर महिलाओं के साथ खींचतान एवं गाली गलौज की विद्यालय के प्रबंधक श्री जमीर उद्दीन खान को पता चला उन्होंने अपने मोबाइल से 100 नंबर पर फोन किया और मुझे और मेरे भतीजे हम्माद को जख्मी हालत में  सासनी गेट थाना ले गए
 वहां से जिला चिकित्सालय मलखान सिंह मैं भर्ती कर दिया मलखान सिंह में पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्ला खान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव रक्षपाल सिंह सुभाष लोधी मुबीन खान प्रदेश सचिव जिला अध्यक्ष एमपी सिंह महानगर महामंत्री सुनील सविता प्रशांत बाल्मीकि सालिम राम गोपाल सिंह महानगर सचिव विनोद गोस्वामी आदि लोग देखने पहुंचे और दूसरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की

Post a Comment

0 Comments