महिलाओं को मुख्य धारा में जोड़ना ही उद्देश्य -
Photo : डी. एम अलीगढ़
अलीगढ़ /डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह कलक्ट्रेट में आने वाले फरियादियो की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करते है। इसी के क्रम में *डीएम श्री सिंह ने रेड लाइट एरिया की महिलाओं के उत्थान व पुनर्वास के लिए बीड़ा उठाया है और इसके लिए उन्होंने एक टीम बनाई है जिसमें सीओ प्रथम, सिटी मजिस्ट्रेट, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पीओ डूडा, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जीएम डीआईसी होंगे। डीएम श्री सिंह ने निर्देश दिए हैं कि टीम एक सप्ताह के अन्दर सर्वे कर रिपोर्ट देगी* जिससे उनका उत्थान व पुनर्वास किया जा सके।
इसके साथ ही डीएम अलीगढ़ श्री चंद्र भूषण सिंह ने कहा कि सर्वे आने के बाद इन महिलाओं को शासन की राशन, रोजगार सहित अन्य योजनाओं का लाभ दिए जाने के साथ साथ रहने के लिए आवास दिया जाएगा जिससे ये मुख्य धारा से जुड़ सके तथा इनके बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके।
0 Comments