शिकायतकर्ता को दी जाएगी अब स्लिप, पुलिस बैठक में निर्णय

अलीगढ़ / एसएसपी आकाश कुलहरी और सी.ओ द्वितीय नीरज जादौन ने जनपद के थानों के समस्त पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई में आम जनता की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। सीओ द्वितीय नीरज जादौन ने बताया बताया कि जनपद के सभी थानों से दो पुलिसकर्मी बैठक में शामिल हुए। सभी पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई में आए शिकायतों का रजिस्टर मेंटेन करने के लिए कहा गया है। जनसुनवाई में आई शिकायतों के निस्तारण के लिए चार दिन में समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। अगर 4 दिन में शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण नहीं होता है तो शिकायतकर्ता उच्च अधिकारियों से शिकायत कर सकता है। उन्होंने बताया कि कुछ शिकायतें मिलती है जिसमें बताया जाता है कि शिकायतकर्ता थानों के चक्कर लगाता रहता है और बाद में पता चलता है उसकी की शिकायत दर्ज ही नहीं की गई है। इसके लिए शिकायतकर्ता को एक स्लिप भी दी जाएगी जिस पर एक क्रमांक नंबर, शिकायत सुनने वाले का नाम और मोबाइल नंबर अंकित होगा। जिससे बाद में शिकायत सुनने वाला पुलिस कर्मी ये नहीं कह सके कि उसके पास कोई शिकायत करने आया ही नहीं

Post a Comment

0 Comments