सह संयोजक व यंग इंडियन फाउंडेशन की प्रगति चौहान व कंचन राघव ने बताया कि निरंतर चलाये जाने बाले अपनी तरह के इस विशेष अभियान में विभिन्न सामाजिक व सैनिक संगठनों के पदाधिकारियों ने विशेष सहभागिता निभाई।पहली बार रैली में सभी अधिकारियों की पत्नियों के साथ सभी पूरे देशभक्ति भाव से स्टेडियम से पैदल सेंटर पॉइंट पर टीकाराम मंदिर पर पहुंचे।जहां अमर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई। रैली में लक्ष्मी तुरैहा,आरती मित्तल,अदिति चौहान,अर्चना फौजदार,कनिष्का, नीलम अवस्थी,नीलम चौधरी,हनी गौतम,लवली,मंजू,नीतू गुप्ता,कृष्णा गुप्ता,शिवा पाठक,चारु चौहान आदि के साथ विभिन्न संगठनों के भूपेंद्र सिंह, विष्णु कुमार बंटी, प्रदीप पंडित,फौजी अरविंद सिंह, बी एन शर्मा,इं.वीके गुप्ता,इं.हिमांशु मित्तल,प्रवीर सक्सेना,संजय माहेश्वरी, शिवाशीष शर्मा,योगेश शर्मा,ब्रजेश अग्रवाल,दीपक गर्ग,ज़ाविर खान,सुशील पंडित,चंद्रमोहन,पारसमनी,शरद गुप्ता,ज्ञानेंद्र चौहान,मोह.कामरान आदि सहित दर्जनों देशभक्त मोजूद रहे। भवदीय- प्रगति चौहान, प्रवक्ता ,गृह लक्ष्मी फाउंडेशन, अलीगढ़।(रजि.)
0 Comments