Photo:- आप कार्ययकर्ता
अलीगढ़।आज आम आदमी पार्टी जिला अलीगढ़ की एक बैठक जिला अध्यक्ष परवेज अली खान की अध्यक्षता में जिला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशा पर आयोजित की गई जिसमें उत्तर प्रदेश की सहप्रभारी व जिला पंचायत चुनाव प्रभारी अलीगढ़ ब्रजकुमारी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
सहप्रभारी महोदया द्वारा जिला पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा करते हुए संभावित प्रत्याशियों के साथ चुनावी रणनीति तैयार करते हुए चुनाव जीतने के गुर बताये।
जिला अध्यक्ष परवेज अली खान ने विस्तृत रूप से पार्टी की नीतियों के विषय मे बताते हुए उत्तर प्रदेश के लिए आम आदमी पार्टी की योजनाओं से अवगत कराते हुए आदर्श उत्तर प्रदेश की नींव रखने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूरी मजबूती से जिला पंचायत चुनाव लड़ेगी जिसके लिए स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोगों को प्रत्याशी बनाये जाने पर जोर दिया जायेगा।
इस बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी व उनकी सहमति से मनोज तोमर को किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
इस अवसर पर वरिष्ठ ज़िला उपाध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा, जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मोनिका थापर, नीरज छौंकर, मधु सत्या बौद्ध, पुष्पेंद्र उर्फ डब्बू, सत्यप्रकाश सूर्यवंशी, ईश्वरी प्रसाद, रविखान, विकास ठाकुर, वीरेश कुमार, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments