ए0एम0यू0 MBA प्रवेश परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक कराने वाले गिरोह के 04 शातिर गिरफ्तार

                        Photo : प्रैस वार्ता

अलीगढ़ / ए.एम.यू  के रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद (आई.पी.एस) द्वारा  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ आकाश कुलहरि  को सूचना दी की आज एम.बी.ए की प्रवेश परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो गया है इस पर महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री अनिल समानिया व प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन्स  अमित कुमार, व सर्विलांस टीम को उचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही हेतु ए.एम.यू भेजा वहा पर जाकर ज्ञात हुआ कि कल दिनाक 26/05/19 को MBA की प्रवेश परीक्षा मे जो छात्र गैर हाजिर होते है उनमे से किसी एक छात्र की प्रश्न पत्रावली कक्ष सं0 FA-05(सेन्टर कोड-160)  से इरशाद नामक अस्थाई कर्मचारी द्वारा परीक्षा के दौरान बेईमानी की नियत से पेपर आउट कराने के उद्देश्य से निकालकर फिरोज आलम उर्फ राजा व हैदर को दी गई ।
जिसे फिरोज आलम उर्फ राजा व हैदर अपनी टाटा सफारी रंग सफेद नं0 UK04H1008  से लेकर अहमद अपार्टमेन्ट फ्लैट नं0 08 मे गये थे जहाँ पर इस्तियाक , शाहजेब व अकरम मौजूद थे जिनके द्वारा पेपर को साँल्व किया गया व पेपर को  हैदर द्वारा अपनी प्रेमिका को वाटसएप के माध्यम से भेजा गया तथा पेपर को पुनः फिरोज व हैदर ने अपनी सफारी गाडी से वापस लाकर मौ0इरशाद को दिया इरशाद ने उक्त प्रश्न पत्र को तारिक नामक अस्थाई दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को पुनः उसी बण्डल में रखने को दिया तारिक उसे उस बण्डल में नही रख पाया जब यूनिवर्सिटी में पेपर खत्म होने पर एक गिनती में कम पेपर को तलाश किया गया तो व तारिक व इरशाद से कडाई से पुछताछ की गई तो तारिक उस पेपर को द्रितीय मन्जिल से निकालकर लाया जो फटी हुई अवस्था में था तब पेपर लीक करने के इस षडयन्त्र की जानकारी हुई । जिस सम्बन्ध में ए.एम.यू के प्रो0 डा0 अदम मलिक खान व असिस्टैन्ट सुप्रीटैनडैन्ट व फैकल्टी आफ सोशल साईस ए.एम.यू की लिखित तहरीर पर मु0अ0सं0 245/19 धारा 3/4/5/6/7/9/10 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 व धारा 420/406/120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया व अभियुक्तगणो को ए.एम.यू से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तगणो ने  पूछताछ में यह भी बताया की दिनांक 23.05.19 को भी हम लोगो के द्वारा बी.लीब का प्रवेश परीक्षा का पेपर आउट किया था जिसकी परीक्षा हैदर ने दी थी तथा प्रश्नपत्र को साल्व कर पर्ची इरशाद ने फिरोज आलम की सहायता से अन्दर भिजवायी थी जब अहमदिया अपार्टमैन्ट के रूम न0 08 की तलाशी ली गयी तो वहाँ पर कुछ बुकलैट आन्सर शीट की कार्बन कापी व कुछ अन्य सामग्री  बरामद हुई तथा इरशाद के घर की तलाशी ली गई तो वहा से दो शील बन्द पेपर व एक अन्य पेपर बरामद हुआ इरशाद ने बताया की वह फिरोज से काफी प्रभावित था उसे विश्वास था कि फिरोज उसे यूनिवर्सिटी में स्थायी नौकरी करा देगा क्योकि फिरोज काफी नेता नगरी में रहता था चारो अभियुक्तो को जाँच कर ए.एम.यू से गिरफ्तारी की गई तथा घटना में प्रयुक्त फिरोज की टाटा सफारी गाडी नं0 यू.के 04 एच 1008 भी बरामद की गयी तथा अभियुक्तो के कब्जे से 05 मोबाईल जिसमें वाटसएप पर पेपर साल्व कर भेजने सम्बन्धी सभी साक्ष्य मौजूद है जिनकी जाँच की जा रही है  तथा अभियुक्तो की जामातलाशी से  23316 रू बरामद हुये जिसमें इरशाद से सबसे अधिक 21446 रू बरामद हुये बरामद रूपये के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नही बता पाया ।





Post a Comment

0 Comments