इतना प्रेशर बन रहा है कि ऐसा लग रहा है, मैं सुसाइड कर लूं - रत्ना राठी

उत्तर प्रदेश पुलिस की एक महिला दरोगा इन दिनों सोशल मीडिया चर्चा का विषय बनी हुई हैं। वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें वह बीच सड़क गाली-गलौज और धमकी देती नजर आ रही हैं।
वीडियो में इस्तेमाल किए गए शब्दों ने न सिर्फ पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े किए, बल्कि खुद महिला दरोगा की जिंदगी भी उथल-पुथल हो गई है। सोशल मीडिया ट्रायल के बीच अब वही दरोगा कह रही हैं कि वह भारी मानसिक दबाव में हैं और सुसाइड तक के ख्याल आ रहे हैं।

यह मामला 28 दिसंबर की शाम का है। जगह थी मेरठ का व्यस्त आबूलेन मार्केट। शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक जाम में एक कार फंस गई। इसी कार में उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला दरोगा रत्ना राठी सवार थीं। जाम में आगे कार लगाने को लेकर उनका एक दंपती से विवाद हो गया। आरोप है कि रत्ना राठी कार से उतरकर दूसरी गाड़ी तक पहुंचीं और खुद को दरोगा बताते हुए धमकाने लगीं। वीडियो में वह कहती सुनाई दीं कि ''गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटेंगी और मुंह में यूरिन ( pee) न कर दूंगी।''

VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल

घटना के अगले दिन 29 दिसंबर को यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। कुछ ही घंटों में वीडियो वायरल हो गया। सड़क पर हुए इस हंगामे के दौरान वहां भीड़ भी जुट गई थी। वीडियो में यह भी दिखता है कि महिला दरोगारत्ना ने युवक के साथ हाथापाई की और उसकी पत्नी से भी अभद्र भाषा में बात की। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई।
कौन हैं महिला दरोगा रत्ना राठी..

रत्ना राठी उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI) के पद पर तैनात हैं। उनकी वर्तमान पोस्टिंग अलीगढ़ जिले के महुआखेड़ा थाने में है। वह मूल रूप से मेरठ की रहने वाली हैं। वीडियो सामने आने के बाद अलीगढ़ के SSP नीरज सिंह जादौन ने मामले की जांच कराई और रचना राठी को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई।

सुसाइड की बात क्यों कर रहीं रत्ना राठी

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में रत्ना राठी ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जिंदगी नरक बन गई है। उन्होंने बताया कि देशभर से फोन कॉल आ रहे हैं और उन्हें गालियां दी जा रही हैं। उनकी छवि को बुरी तरह खराब कर दिया गया है। हालात ऐसे बन गए हैं कि नौकरी जाने का डर सता रहा है और मानसिक दबाव इतना बढ़ गया है कि सुसाइड जैसे ख्याल आने लगे हैं।

रत्ना राठी ने कहा, ''इतना प्रेशर बन रहा है कि ऐसा लग रहा है, मैं सुसाइड कर लूं। डिपार्टमेंट में मेरा काम बहुत अच्छा है। लेकिन मेरी अब इमेज खराब की जा रही है।''

एक कदम गलत होता तो…! अयोध्या नगर पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, टॉवर पर चढ़े युवक की बची जान

नशे के आरोपों पर दी रत्ना राठी सफाई

रत्ना राठी ने साफ कहा कि वह शराब नहीं पीतीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनकी 75 साल की दादी और मां उनके साथ थीं और वह उन्हें डॉक्टर के पास लेकर जा रही थीं। ऐसे में नशे में होने का सवाल ही नहीं उठता। उनका दावा है कि दूसरी कार में बैठी महिला पहले गालियां दे रही थी और यहां तक कि उनकी मां को भी अपशब्द कहे गए, जिससे वह गुस्से में आ गईं।

इमेज खराब करने का आरोप

महिला दरोगा का कहना है कि सोशल मीडिया पर अधूरी और एकतरफा तस्वीर पेश की जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि वीडियो में दिख रहा है कि युवक ने उनके सीने पर हाथ मारा, लेकिन इस पहलू को कोई नहीं देख रहा। उन्होंने थाने में शिकायत इसलिए नहीं की, क्योंकि वह इस मामले को और बड़ा नहीं बनाना चाहती थीं।

रत्ना राठी के खिलाफ हो रहे जांच में क्या-क्या आया सामने?

जांच में यह बात सामने आई कि रत्ना राठी की तैनाती अलीगढ़ में है, लेकिन वह पहले मुजफ्फरनगर गई थीं। वहां दहेज एक्ट के एक मामले में परिवार से बयान दर्ज किए गए। इसके बाद वह मेरठ पहुंचीं, जहां उनकी दादी की तबीयत खराब थी। रचना राठी अपनी मां और दादी को लेकर केमिस्ट के पास जा रही थीं, तभी आबूलेन में जाम में फंस गईं।

हालांकि जांच में यह भी सामने आया कि सरकारी काम का हवाला देने के बावजूद वह दोस्तों के साथ शॉपिंग के लिए मार्केट पहुंची थीं। जिस आई-20 कार में वह सवार थीं, उस पर पहले से 14 चालान दर्ज हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपये बताई गई है।

महिला दरोगा को थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है। अब उन्हें अलीगढ़ के CO सेकेंड के सामने पेश होकर अपने व्यवहार पर सफाई देनी होगी। विभागीय जांच के दौरान वह किसी भी तरह का रूटीन पुलिस वर्क नहीं कर रही हैं।

अब आगे क्या

फिलहाल रत्ना राठी विभागीय जांच का सामना कर रही हैं। एक ओर वायरल वीडियो ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है, तो दूसरी ओर वह खुद को मानसिक और सामाजिक रूप से टूटता हुआ महसूस कर रही हैं। अब देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और महिला दरोगा की नौकरी और भविष्य पर इसका क्या असर पड़ता है।

Post a Comment

0 Comments