राष्ट्र-समाज हित पत्रकारिता को मिले पूर्ण स्वतंत्रता समाज के सत्य को उजागर करता है पत्रकार


मेला देवछट में आयोजित हुआ राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन
मंत्री व एमएलसी ने पत्रकार पेंशन और प्रेसक्लब निर्माण की करी घोषणा

अलीगढ़। सिद्धपीठ मंदिर श्री खेरेश्वर धाम में चल रहे विराट मेला देवछट में राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ। जिसमें लोकतंत्र के चारों स्तंभों के प्रतिनिधियों की सहभागिता रही।
 पत्रकार सम्मेलन में देशभर के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित हुए पत्रकारों के बीच सम्मेलन का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ मुख्य अतिथि उप्र सरकार केप्रतिनिधि राज्यमंत्री डॉ. रघुराज सिंह ने अन्य अतिथियों के साथ किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रहित पत्रकारिता पर बल देते हुए पत्रकारों को समाज के सत्य को उजागर करने वाला स्तंभ बताया। साथ ही उन्होंने पत्रकारिता को देश व समाज का अभिन्न अंग बताते हुए पत्रकारों को पेंशन दिए जाने की बात कही। 
 मुख्य वक्ता एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने लोकतंत्र के अन्य स्तंभों की चर्चा करते हुए पत्रकारों से कार्यपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचारी अधिकारियों के कार्यों को पत्रकारों से आगे आकर उजागर करने की बात भी कही। साथ ही उन्होंनेमजबूत लोकतंत्र के लिए स्वच्छ पत्रकारिता का भी आव्हान किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता देश का अभिन्न अंग है। 
 एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने पत्रकार हित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि समस्याओं की तह में सबसे पहले पत्रकार ही पहुंच पाता है, जिन्हें सम्मानजनक पारिवारिक जीवनयापन के लिए सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने सरकारी स्तर पर प्रेसक्लब निर्माण की घोषणा भी की। सम्मेलन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को भी सराहना मिली।
 राष्ट्रीय पत्रकार सम्मेलन के मुख्य संयोजक डॉ. पंकज धीरज ने सम्मेलन के आयोजन के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि आज राष्ट्रऔर समाज हित पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों कोपूर्ण स्वतंत्रता नहीं मिल पाई है। 
 सम्मेलन के संयोजक मुकेश कुमार सिंह ने सभी आगन्तुक अतिथियों और पत्रकारों का पटका पहनाकर और भारत माता का प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। सम्मेलन की अध्यक्षता ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम न्यूज पेपर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्न ने की और सफल संचालन इंजी. यशमणि जैन ने किया। 
 वरिष्ठ पत्रकार योगेश भारद्वाज ने देश के अंदर पत्रकारों के विरूद्ध द्वेष भाव से कराई जा रही एफआईआर पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन व प्रशासन पर इस ओर विशेष ध्यान देने और पत्रकारों का सम्मान बरकरार रखने की बात कही। 
 वरिष्ठ पत्रकार सौरभ वार्ष्णेय ने कहा कि पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ प्रशासनिक लापरवाही की वजह से पूरी तरह से नहीं मिल पाता है। सरकार को इस ओर सख्त निर्देश दिए जाने की आवश्यकता है। 
 एडीजीसी एड. केएम जौहरी ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए पत्रकारिता की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। 
समाजसेवी मानव महाजन ने कहा कि विकसित होते भारत देश में पत्रकार जगत का योगदान महत्वपूर्ण साबित होगा। 
 वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा ने स्वतंत्रता आंदोलन में प्रमुख सहभागिता निभाने वाले दिवंगत पत्रकारों के नाम से सम्मान शुरू किए जाने की घोषणा की। 
सम्मेलन में प्रमुख रूप से गेहराज सिंह, अवनीश गुप्ता, देवेंद्र चौहान, अतुल नारायण, सुरेंद्र बालियान, राजकुमार सिंह, राहुल गुप्ता, पुष्पेंद्र कुमार, अक्षय गुप्ता, रूपकिशोर, मनोहर लाल, गोपाल वार्ष्णेय, सोमेश शिवांकर, धमेंद्र, सत्यवी, छाया, आकाश, शशि, पवन पंडित, ममता, राकेश, ओमेंद्र, विशाल, अतुल, रीतिका, जितेंद्र सिंह, पवन, जहीर, शकील, सैफ, ताजउद्दीन आदि सहित अनेकों पत्रकार उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments